हिंदी
महराजगंज जनपद के विकास खण्ड निचलौल स्थित ग्राम पंचायत अमड़ा उर्फ झुलनीपुर में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत ग्राम चौपाल लगाई। चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं और वीबी–जी राम जी योजना, आयुष्मान भारत, सूर्यघर योजना सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। अधिकारियों को शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए।
अमड़ा उर्फ झुलनीपुर में जिलाधिकारी की ग्राम चौपाल
Maharajganj: प्रशासन गांव की ओर अभियान के अंतर्गत विकास खण्ड निचलौल की ग्राम पंचायत अमड़ा उर्फ झुलनीपुर में जिलाधिकारी श्री संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं को सीधे सुनना, उनका समाधान करना तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन–जन तक पहुंचाना रहा।
चौपाल को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को वीबी–जी राम जी योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा मनरेगा के स्थान पर इस योजना को लागू किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत ग्रामीणों को न्यूनतम 125 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह योजना केवल रोजगार तक सीमित नहीं है, बल्कि स्थायी आजीविका के सृजन एवं ग्राम पंचायतों में आधारभूत संरचनाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत संचालित विशेष अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि पात्र लाभार्थियों को ₹5 लाख तक का निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने इसे विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना बताया। ग्रीन चौपाल के माध्यम से वृक्षारोपण को बढ़ावा देने और मानव–वन्यजीव संघर्ष के प्रति जागरूकता फैलाने की अपील की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि इच्छुक ग्रामीणों को वन विभाग द्वारा निःशुल्क पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के तहत ₹1.08 लाख तक के अनुदान, बिजली बिल में कमी और अतिरिक्त बिजली बेचकर आय अर्जित करने की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को बाल विवाह रोकने की शपथ दिलाई और इसके दुष्परिणामों से अवगत कराया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम स्तर पर लंबित शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा विकास कार्यों में पारदर्शिता के लिए सूचना पट्ट अनिवार्य रूप से लगाए जाएं।
चौपाल के दौरान 199 से अधिक ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच, 4 आयुष्मान कार्ड निर्माण, 17 आवेदन सीएम युवा योजना, 9 वृद्धावस्था पेंशन ई-केवाईसी, 11 पात्र गृहस्थी कार्ड यूनिट वृद्धि सहित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभ प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना समेत अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ग्राम चौपाल के माध्यम से प्रशासन सीधे गांवों तक पहुंचकर योजनाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन कर रहा है।
VIDEO: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का हुआ ऐलान, जानें कौन होगा भारत का विकेटकीपर?
कार्यक्रम का संचालन परियोजना निदेशक रामदरश चौधरी ने किया। इस अवसर पर डीएफओ निरंजन सुर्वे, एसडीएम निचलौल सिद्धार्थ गुप्ता सहित अनेक जिला स्तरीय अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।