

महराजगंज जिले के मिठौरा चौकी के पास बने पोस्ट ऑफिस में चोरी की सनसनीखेज वारदात हुई है। चोरों ने ताला तोड़कर अंदर रखा नगदी उड़ा लिया। घटना चौकी के ठीक बगल की होने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस जांच में जुटी है। जानिए पूरी खबर
पोस्ट ऑफिस का ताला टूटा
Maharajganj: जिले के सिंदुरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मिठौरा पुलिस चौकी के बिलकुल बगल स्थित पोस्ट ऑफिस में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार बीती रात चोरों ने पोस्ट ऑफिस का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और हजारों रुपये की नगदी समेत अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि रात करीब दो बजे जब आधार सुधार के लिए लोग लाइन लगाने पहुंचे तो देखा कि पोस्ट ऑफिस का ताला टूटा पड़ा है। इसकी खबर फैलते ही मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। तत्काल इसकी सूचना डाकघर कर्मियों और पुलिस को दी गई।
थोड़ी देर बाद कर्मचारी मौके पर पहुंचे और चोरी गए नगदी व सामग्रियों का आकलन शुरू किया। अभी तक चोरी गई कुल राशि और सामान का आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन शुरुआती अंदाजे में हजारों रुपये के गुम होने की बात सामने आई है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की है और पोस्ट ऑफिस के भीतर-बाहर का मुआयना भी किया। चौकी के ठीक बगल में हुए इस अपराध ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग हैरान हैं कि चौकी की नाक के नीचे इस तरह की वारदात कैसे हो गई।
Share Market: गिरावट के बाद संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा; क्यों ऑटो सेक्टर पर है दबाव?
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर चौकी के पास यह हाल है तो अन्य इलाकों की सुरक्षा की स्थिति सहज ही समझी जा सकती है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश में जुटी हुई है।