हिंदी
सोशल मीडिया जगत में इस समय जबरदस्त हलचल मची हुई है। लोकप्रिय व्लॉगर सौरव जोशी की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। सौरव जोशी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर हल्दी समारोह की कई तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह अपनी होने वाली दुल्हन अवंतिका भट्ट के साथ बेहद खुश और उत्साहित नजर आ रहे हैं।


यह रंगीन हल्दी समारोह ऋषिकेश के एक प्राइवेट रिसॉर्ट में आयोजित किया गया था। तस्वीरों में सौरव जोशी हल्दी के रंग में रंगे हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पारंपरिक धोती-कुर्ता पहना हुआ है। (Img- Insta/Saurabh Joshi)



सौरव जोशी ने हल्दी रस्म के बाद अवंतिका भट्ट के साथ डांस परफॉर्म किया। सौरव ने येलो कुर्ता-पायजामा और लाइट पिंक बलेजर पहना, जबकि अवंतिका खूबसूरत लहंगा में नजर आईं। (Img- Insta/Saurabh Joshi)



उनका यह रंगीन और खुशियों भरा अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। समारोह में सौरव और अवंतिका के परिवारजन भी मौजूद रहे और समारोह का हिस्सा बने। तस्वीरें सोशल मीडिया पर बेहद तेजी से वायरल हो रही हैं। (Img- Insta/Saurabh Joshi)



हल्दी फंक्शन के दौरान समारोह में हर कोई पारंपरिक पहनावे में नजर आया। सौरव और अवंतिका के चेहरे पर उत्साह और खुशी साफ झलक रही थी। सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में शादी के रंगीन पल और पारिवारिक झलक देखने को मिल रही है। (Img- Insta/Saurabh Joshi)



फैंस और फॉलोअर्स कमेंट्स और लाइक्स की बौछार कर रहे हैं। लोगों ने तस्वीरों में सौरव और अवंतिका की जोड़ी की खूब तारीफ की है। हल्दी समारोह की खुशियों और रंगीन अंदाज को देखकर फैंस उत्साहित हैं। (Img- Insta/Saurabh Joshi)
