Share Market: गिरावट के बाद संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा; क्यों ऑटो सेक्टर पर है दबाव?

भारतीय शेयर बाज़ार 25 सितंबर 2025 को शुरुआती गिरावट के बाद हल्की रिकवरी में रहा। सेंसेक्स 100 अंक ऊपर जबकि निफ्टी 25,100 के करीब, ऑटो सेक्टर में भारी दबाव।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 25 September 2025, 10:19 AM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय शेयर बाज़ार ने गुरुवार, 25 सितंबर 2025 को कमजोर शुरुआत के बावजूद रिकवरी की कोशिश की। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती गिरावट से संभलकर करीब 100 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी-50 भी 25,100 के स्तर के आसपास खुला। हालांकि, ऑटो सेक्टर में दबाव साफ दिखाई दिया और कई दिग्गज ऑटो कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई।

शुरुआती कारोबार की तस्वीर

आज जिन शेयरों में तेजी देखी जा रही है, उनमें HDFC बैंक 1.5% ऊपर, एसबीआई 1.2% की मजबूती, इंफोसिस 0.9% की बढ़त और एशियन पेंट्स 0.8% मजबूत दिख रहे हैं। दूसरी ओर टॉप लूजर्स में टाटा मोटर्स 2.0% टूट गया है, हीरो मोटोकॉर्प 1.4% नीचे है, विप्रो में 1.1% और बजाज ऑटो में 0.9% की गिरावट दर्ज की गई है।

share market

भारतीय शेयर बाज़ार में मामूली बढ़त

बाज़ार पर दबाव की वजहें

इस समय भारतीय शेयर बाज़ार वैश्विक परिस्थितियों के दबाव में काम कर रहा है। अमेरिका की ओर से लगाए गए अतिरिक्त हाई टैरिफ और एच1बी वीजा फीस में भारी बढ़ोतरी ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनिश्चितता का माहौल बना दिया है। IT सेक्टर जो अमेरिका पर निर्भर है, इस फैसले से सीधा प्रभावित हो रहा है। यही कारण है कि टेक शेयरों में निवेशक सतर्क नजर आ रहे हैं।

Share Market: बैंक निफ्टी और निफ्टी 50 में उछाल, अगले सप्ताह निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत

इसके साथ ही, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लगातार बिकवाली ने घरेलू बाजार पर दबाव डाला है। हाल के दिनों में FII द्वारा की गई बड़ी मुनाफावसूली ने सेंटीमेंट कमजोर किया है। घरेलू निवेशकों की ओर से समर्थन मिलने के बावजूद वैश्विक घटनाओं ने बाजार को दवाब में रखा हुआ है।

ऑटो सेक्टर पर खास असर

ऑटोमोबाइल सेक्टर में इस समय सबसे ज्यादा दबाव देखा जा रहा है। टाटा मोटर्स और बजाज ऑटो जैसे दिग्गज शेयरों में गिरावट ने निफ्टी ऑटो इंडेक्स को नीचे खींचा। विशेषज्ञों का मानना है कि बढ़ती लागत, कच्चे माल की ऊंची कीमतें और कमजोर मांग की वजह से आने वाले दिनों में भी इस सेक्टर में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है।

Share Market: सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट, SBI और Trent के शेयर बने सहारा

निवेशकों के लिए संकेत

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि फिलहाल निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए। जिन सेक्टर्स में स्थिरता दिख रही है, जैसे बैंकिंग और आईटी के कुछ चुनिंदा शेयर, उनमें लंबी अवधि के लिए निवेश पर विचार किया जा सकता है। वहीं शॉर्ट-टर्म निवेशकों को तेज उतार-चढ़ाव के कारण सावधानी बरतनी चाहिए।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 25 September 2025, 10:19 AM IST