 हिंदी
                            हिंदी
                             
                        एसएस राजामौली की ‘बाहुबली: द एपिक’ ने रिलीज से पहले ही इतिहास रच दिया है। प्रभास स्टारर इस फिल्म ने दुनिया भर में 10 करोड़ से अधिक की एडवांस बुकिंग कर ली है। ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ को फिर महिष्मती की दुनिया में ले गया है।
 
                                            ‘बाहुबली: द एपिक’ ने फिर रचा इतिहास
New Delhi: भारतीय सिनेमा की सबसे सफल फिल्मों में से एक ‘बाहुबली’ अब फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही है। निर्देशक एसएस राजामौली की ये मैग्नम ऑप्स फिल्म अब ‘बाहुबली: द एपिक’ के नाम से सिनेमाघरों में लौट आई है। यह फिल्म ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ का संयुक्त चार घंटे का री-एडिटेड वर्जन है, जो 31 अक्टूबर 2025 को दुनियाभर में रिलीज हुई।
रिलीज के साथ ही फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ एडवांस बुकिंग की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बाहुबली: द एपिक’ ने दुनिया भर में 10 करोड़ रुपये से अधिक की प्री-सेल्स की है। इनमें से 5 करोड़ की कमाई भारत से और बाकी 5 करोड़ की कमाई उत्तरी अमेरिका से हुई है। यह उपलब्धि इसे भारत की सबसे बड़ी री-रिलीज फिल्म बना देती है।
‘बाहुबली: द एपिक’ के जरिए एक बार फिर प्रभास का स्टारडम देखने को मिल रहा है। फैंस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर #BaahubaliTheEpic ट्रेंड कर रहा है। फिल्म रिलीज से पहले ही एडवांस टिकट सेल्स के मामले में विजय की ‘घिल्ली’, पवन कल्याण की ‘गब्बर सिंह’ और महेश बाबू की ‘खलेजा’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है।
‘घिल्ली’ ने जहां री-रिलीज पर करीब 8 से 10 करोड़ की ओपनिंग की थी, वहीं ‘गब्बर सिंह’ और ‘खलेजा’ क्रमशः 8 करोड़ और 6.85 करोड़ पर सिमट गई थीं। अब ‘बाहुबली: द एपिक’ इन सभी फिल्मों को पछाड़कर री-रिलीज फिल्मों की नई बेंचमार्क बन गई है।
बाहुबली धनंजय सिंह को बड़ी राहत, बेलाव डबल मर्डर केस में कोर्ट ने किया बरी
निर्देशक एसएस राजामौली और अर्का मीडिया वर्क्स ने इस री-रिलीज को और प्रभावी बनाने के लिए फिल्म को रीमास्टर्ड किया है। कुछ लंबे दृश्यों को हटाकर इसे करीब 3 घंटे 45 मिनट में एडिट किया गया है ताकि दर्शकों को एक संक्षिप्त लेकिन असरदार अनुभव मिले।
फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, और तमन्ना भाटिया ने अपने आइकॉनिक किरदारों में वापसी की है। उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री और शानदार विजुअल इफेक्ट्स एक बार फिर दर्शकों को महिष्मती साम्राज्य की भव्यता में ले जाते हैं।
राजामौली का बड़ा धमाका; 10 साल बाद फिर लौटा बाहुबली, अब थियेटर में मचेगा तहलका!
‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी भारतीय सिनेमा में एक मील का पत्थर साबित हुई थी। इसके विजुअल्स, स्टोरीटेलिंग और भव्यता ने न सिर्फ भारतीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को भी प्रभावित किया था। अब ‘बाहुबली: द एपिक’ उसी विरासत को फिर से जीवित कर रही है।
No related posts found.
