राजामौली का बड़ा धमाका; 10 साल बाद फिर लौटा ‘बाहुबली’, अब थियेटर में मचेगा तहलका!

एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित ‘बाहुबली: द एपिक’ में दोनों ‘बाहुबली’ फिल्मों को एक साथ मिलाकर नया अनुभव दर्शकों को दिया जाएगा। जानिये ये फिल्म कब रिलीज होगी।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 28 August 2025, 1:24 PM IST
google-preferred

Mumbai: एसएस राजामौली की बहुप्रतीक्षित फिल्म बाहुबली एक बार फिर दर्शक के बीच वापस आ रही है। बता दें कि इस बार ये फिल्म नए दो कहानियां और अनगिनत जज़्बात के साथ पेश होगी, जिसका नाम 'बाहुबली: द एपिक' है। इसका ऐलान हाल ही में किया गया है, जो दोनों 'बाहुबली' फिल्मों'बाहुबली: द बिगिनिंग' और 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' को मिलाकर बनाई जाएगी।

बताया जा रहा है कि इस फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 38 मिनट होगा और यह फिल्म इसी साल रिलीज की जाएगी। इसके साथ ही एक नया टीजर और पोस्टर भी जारी किया गया है, जिसने फैंस की बेसब्री और उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।

Rohan Bopanna: रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, तस्वीरों में देखें उनके सबसे बड़े खिलाड़ी बनने का सफर

बाहुबली: द एपिक' का टीजर

फिल्म का नया टीजर 1 मिनट 17 सेकंड का है, जिसमें दोनों 'बाहुबली' फिल्मों की झलक दिखाई गई है। इसमें भारतीय सिनेमा के इतिहास को भी याद किया गया है, जब 10 साल पहले 'बाहुबली: द बिगिनिंग' ने पहली बार बड़े पैमाने पर दर्शकों का दिल जीता था। अब, इन दोनों फिल्मों को एडिट और री-कट करके एक साथ पेश किया जाएगा, ताकि दर्शकों को एक अद्भुत अनुभव मिल सके। टीजर में फिल्म के संगीत और इसके बड़े एक्शन दृश्यों की भी झलक दिखाई गई है, जो एक बार फिर से दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने का काम करेगा।

पोस्टर और रिलीज डेट

फिल्म के नए पोस्टर में प्रभास (बाहुबली) और राणा डग्गुबाती (भल्लालदेव) के प्रमुख किरदार दिखाए गए हैं, जो फैंस के लिए एक शक्तिशाली इमेज बनाते हैं। इस पोस्टर में फिल्म के आधिकारिक लोगो को भी पेश किया गया है। इसके जरिए फैंस को यह भी बताया गया कि फिल्म 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

एस एस राजामौली को मिला हॉलीवुड फिल्म बनाना ऑफर, ‘Avatar’ डायरेक्टर ने कही ये बात

क्या खास है 'बाहुबली: द एपिक' में?

एसएस राजामौली की यह नई पेशकश दर्शकों को एक ही समय में दोनों बाहुबली फिल्मों का आनंद लेने का मौका देती है। यह पैन-इंडिया फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी घटना है और इसे लेकर फैंस में गजब का उत्साह है। क्या नया होगा? क्या फिल्म में कुछ अतिरिक्त दृश्य या संशोधन किए गए हैं? ये सवाल फैंस के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। 'बाहुबली: द एपिक' न केवल भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में एक मील का पत्थर है, बल्कि यह दुनिया भर में भारतीय सिनेमा का परचम लहराने का एक और अवसर हो सकता है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 28 August 2025, 1:24 PM IST

Related News

No related posts found.