जर्जर सड़क से त्रस्त ग्रामीणों का आक्रोश फूटा, कटहरी चौराहे पर दिया धरना

सिसवा क्षेत्र के कटहरी–हेवती मार्ग की बदहाली से परेशान ग्रामीणों का धैर्य आखिरकार जवाब दे गया। वर्षों से उपेक्षा झेल रहे इस मार्ग की मरम्मत न होने से नाराज होकर ग्रामीणों ने सोमवार को कटहरी चौराहे पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 17 November 2025, 7:31 PM IST
google-preferred

Siswa Bazaar/Maharajganj: सिसवा क्षेत्र के कटहरी–हेवती मार्ग की बदहाली से परेशान ग्रामीणों का धैर्य आखिरकार जवाब दे गया। वर्षों से उपेक्षा झेल रहे इस मार्ग की मरम्मत न होने से नाराज होकर ग्रामीणों ने सोमवार को कटहरी चौराहे पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। राह में बने सैकड़ों गड्ढों से रोजाना होने वाली दिक्कतों को लेकर ग्रामीणों में तीखा आक्रोश देखने को मिला। सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार के ठोस आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ।

वर्षों की उपेक्षा ने बनाया मार्ग को खतरनाक

स्थानीय लोगों के अनुसार कटहरी–हेवती मार्ग की हालत कई सालों से बेहद खराब है, लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते इसकी मरम्मत नहीं कराई गई। पूरे मार्ग पर सैकड़ों गहरे गड्ढे मौजूद हैं, जिससे बाइक, चारपहिया वाहन और पैदल चलने वाले नागरिक हर दिन जोखिम में रहते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार वाहन पलटने और चोटिल होने की घटनाएँ भी सामने आ चुकी हैं, फिर भी विभाग इस प्रमुख मार्ग की मरम्मत के प्रति उदासीन बना हुआ है।

रायबरेली: किलौली चौराहे पर हुआ दिल दहला देने वाला हादसा, CCTV वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप

ग्रामीणों ने बताया कि राधेश्याम मौर्य सहित कई लोगों ने इस समस्या को लेकर जिलाधिकारी और संबंधित विभागों को बार-बार लिखित शिकायत भेजी, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिला काम नहीं हुआ। इसी अनदेखी ने ग्रामीणों को मजबूर किया कि वे सड़क पर उतरकर धरना दें।

सभासद के नेतृत्व में ग्रामीणों ने संभाला मोर्चा

धरने की कमान सिसवा नगर पालिका के सभासद राजन विश्वकर्मा ने संभाली। उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर कटहरी चौराहे पर सड़क की दुर्दशा की तस्वीरें और वीडियो दिखाते हुए प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ आवाज उठाई।

सभासद राजन विश्वकर्मा ने कहा-“यह मार्ग हजारों लोगों के रोजाना के उपयोग का है। इतने खराब रास्ते पर कोई सुरक्षित नहीं है। विभाग को कई बार शिकायत दी गई, लेकिन कार्यवाही नहीं हुई।”ग्रामीणों का कहना था कि यदि अब भी सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो वे बड़े आंदोलन की तैयारी करेंगे।

नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे

धरने की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार पीयूष जायसवाल मौके पर पहुंचे और वरिष्ठ ग्रामीणों तथा सभासद से समस्या की विस्तृत जानकारी ली। ग्रामीणों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा और सड़क की तत्काल मरम्मत की मांग रखी। नायब तहसीलदार ने मौके पर आश्वासन दिया कि संबंधित विभाग को तत्काल निर्देश भेजे जाएंगे और मार्ग की मरम्मत जल्द से जल्द शुरू कराई जाएगी। नायब तहसीलदार के इस लिखित और ठोस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने अपना धरना समाप्त करने का निर्णय लिया।

रायबरेली में नई नवेली सड़क 24 घंटे भी नहीं टिकी, निर्माण में भारी धांधली उजागर

ग्रामीणों की मौजूदगी और उम्मीदें

धरने के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे, जिनमें राधेश्याम मौर्य, अजहर अली, जनार्दन वर्मा, अरुण मौर्य, अमरजीत, राजू मियां, दिलशाद, विजेंद्र सहित कई लोग शामिल रहे। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि इस बार प्रशासन अपनी जिम्मेदारी निभाएगा और जल्द ही सड़क को नया रूप मिलेगा। लोगों ने कहा कि यदि निर्धारित समय सीमा में सड़क की मरम्मत शुरू नहीं हुई तो वे फिर से आंदोलन करेंगे।

 

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 17 November 2025, 7:31 PM IST