कितना चढ़ गया सोना-चांदी? 24 कैरेट गोल्ड 1.25 लाख पार, जानें अपने शहर का भाव

पिछले कुछ हफ्तों से सोने और चांदी के दामों में जबरदस्त उतार-चढ़ाव जारी है। 24 कैरेट गोल्ड 1.25 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया है, जबकि चांदी 1.68 लाख रुपये प्रति किलो पर चल रही है। विशेषज्ञों के अनुसार, वैश्विक संकेत इस हफ्ते भी कीमतों को प्रभावित करेंगे।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 17 November 2025, 12:13 PM IST
google-preferred

New Delhi: पिछले कुछ हफ्तों से सोने और चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कभी तेज उछाल तो कभी गिरावट के बीच 24 कैरेट गोल्ड ने निवेशकों और ग्राहकों दोनों को असमंजस में डाल रखा है। पिछले सप्ताह सोने के भाव में लगभग 4 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई थी।

विशेषज्ञों का अनुमान है कि वैश्विक संकेतों के चलते इस सप्ताह भी यही उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। फिलहाल 24 कैरेट सोना 1,25,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जबकि चांदी का भाव 1,68,900 रुपये प्रति किलो के आसपास बना हुआ है।

प्रमुख महानगरों में सोने के आज के रेट

देश के विभिन्न शहरों में सोने की कीमतें ऊंचे स्तर पर दिखाई दे रही हैं। दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,25,220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है, जबकि मुंबई और कोलकाता में यह 1,25,070 रुपये रहा। चेन्नई में सोने के भाव सबसे अधिक 1,25,990 रुपये दर्ज किए गए। जयपुर और लखनऊ में सोने का भाव 1,25,220 रुपये, जबकि पटना में 1,25,120 रुपये रहा।

सोना-चांदी खरीदें या अभी रुकें? जानें फेडरल रिजर्व के फैसले के बाद किस दिशा में जाएगा गोल्ड रेट

दूसरी ओर, चांदी के भाव भी अधिकतर शहरों में स्थिर नजर आए। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, जयपुर, लखनऊ और पटना में चांदी 1,68,900 रुपये प्रति किलो अगले स्तर पर कारोबार कर रही है। हालांकि चेन्नई में चांदी के भाव 1,74,990 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं।

सोना-चांदी भाव (सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)

पिछले सप्ताह सोने में 4,694 रुपये की जबरदस्त बढ़त

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के अनुसार, पिछले सप्ताह सोने के दामों में तेज उछाल दर्ज किया गया। 24 कैरेट सोना 1,20,100 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 1,24,794 रुपये तक जा पहुंचा। यानी एक सप्ताह में 4,694 रुपये की बढ़ोतरी हुई।

इसी तरह 22 कैरेट सोना 1,10,012 रुपये से बढ़कर 1,14,311 रुपये हो गया, जबकि 18 कैरेट गोल्ड 90,075 रुपये से बढ़कर 93,596 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोने में यह उछाल घरेलू बाजार की मांग और अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी दोनों का असर है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गोल्ड-सिल्वर दिखा मजबूत रुझान

वैश्विक स्तर पर सोना और चांदी लगातार मजबूती का संकेत दे रहे हैं। सोने के दाम एक सप्ताह के भीतर 4,000 डॉलर प्रति औंस से बढ़कर 4,094 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गए। इसी तरह चांदी 48 डॉलर प्रति औंस से बढ़कर 50.6 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।

जानकारों का कहना है कि फेडरल रिजर्व द्वारा दिसंबर में ब्याज दरें घटाने की उम्मीद और डॉलर इंडेक्स में कमजोरी ने सोने-चांदी को मजबूती दी है।

Gold Price: त्योहारी मांग के चलते सोना-चांदी के दाम उछले, निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह

आने वाले दिनों में कैसी रह सकती है चाल?

बाजार विशेषज्ञों का अनुमान है कि सोने में उतार-चढ़ाव अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा। उनके अनुसार, सोना 1,24,000 रुपये से 1,27,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में रह सकता है। विशेषज्ञ सलाह दे रहे हैं कि निवेशक फिलहाल चरणबद्ध तरीके से खरीदारी करें और अचानक की कीमत बढ़ोतरी के दौरान भारी निवेश से बचें। चांदी में भी लंबी अवधि में बढ़त की संभावना दिखाई दे रही है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 17 November 2025, 12:13 PM IST