Share Market: शेयर बाजार में सुबह-सुबह हरी लकीर, निवेशकों का बढ़ा भरोसा; जानें दिनभर कैसा रहेगा मार्केट का चाल

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स 84,500 के स्तर को पार करते हुए और निफ्टी 25,000 के ऊपर कारोबार शुरू किया। निवेशकों में खरीदारी का उत्साह बना हुआ है, जबकि बैंक और मिडकैप शेयरों में मिश्रित रुझान देखने को मिला।

Updated : 13 November 2025, 9:55 AM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच हरे निशान पर खुला। निवेशकों में खरीदारी का उत्साह देखने को मिला, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने शुरुआती कारोबार में बढ़त दर्ज की। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 59 अंक की तेजी के साथ 84,525 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 50 ने 30 अंक की बढ़त के साथ 25,906 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।

सेंसेक्स 84,500 और निफ्टी 25,000 के पार

हालांकि, बैंक निफ्टी इस दौरान 74 अंक या 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,200 के स्तर पर खुला। इसी तरह, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सीमित मात्रा में कारोबार देखा गया। निफ्टी मिडकैप 60,910 पर स्थिर खुला। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 के टॉप पर रहने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, हिंडाल्को, भारती एयरटेल और इंडिगो प्रमुख रहे। वहीं, टाटा मोटर्स सीवी, ओएनजीसी, बीईएल, इटरनल (जोमैटो) और ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर लाल निशान में रहे।

Share Market: सेंसेक्स और निफ्टी की चाल पर नजर, जानें आज शेयर बाजार में कैसा रहा दिनभर का प्रदर्शन?

विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक स्तर पर सकारात्मक संकेत और अमेरिकी शटडाउन को लेकर निवेशकों की आशाओं ने भारतीय शेयर बाजार में तेजी को बढ़ावा दिया। वॉल स्ट्रीट पर रात भर उतार-चढ़ाव वाले सेशन के बाद एशियाई बाजारों में गुरुवार को तेजी देखी गई। जापान का निक्केई 225 0.4 प्रतिशत बढ़ा, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग 0.2 प्रतिशत गिरा।

अमेरिकी शेयर बाजार की बात करें तो S&P 500 इंडेक्स अधिकांश समय फ्लैट नोट पर रहा। वहीं, नैस्डैक कंपोजिट 0.26 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ, जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज ने 0.68 प्रतिशत की तेजी दर्ज की। निवेशकों की नजर अमेरिका में शटडाउन के संभावित खुलने और अन्य आर्थिक संकेतकों पर बनी हुई है।

stock market update today

शेयर बाजार में तेजी (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

एशियाई बाजारों के संकेतों से उठी तेजी

आज कई प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजों की घोषणा की उम्मीद है। इनमें हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया, एल्केम लैबोरेटरीज, इप्का लैबोरेटरीज, नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी, वोल्टास, अपोलो टायर्स, भारत डायनेमिक्स, दिलीप बिल्डकॉन, जीएमआर एयरपोर्ट्स, जुबिलेंट फूडवर्क्स, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, मुथूट फाइनेंस, एनबीसीसी (इंडिया), न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी, ओर्कला इंडिया, पेज इंडस्ट्रीज, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स और टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस जैसी कंपनियां शामिल हैं। इन कंपनियों के तिमाही नतीजे बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

विशेषज्ञों के अनुसार, निवेशकों को आज के कारोबार में सतर्क रहना चाहिए क्योंकि तिमाही नतीजों के बाद शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा, वैश्विक आर्थिक घटनाक्रम और अमेरिकी बाजार की दिशा भी भारतीय शेयर बाजार पर प्रभाव डाल सकती है।

Share Market: तेजी के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में फिसले

अभी के कारोबार के दौरान एशियन पेंट्स और टाटा स्टील जैसे शेयरों में तेजी बनी हुई है, जबकि टाटा मोटर्स सीवी और ओएनजीसी जैसे शेयर दबाव में दिख रहे हैं। बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में थोड़ी कमजोरी देखी जा रही है, लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सीमित मात्रा में खरीदारी जारी है।

निवेशकों का कहना है कि वैश्विक बाजारों में तेजी और घरेलू आर्थिक संकेतकों के सकारात्मक रहने के कारण बाजार में हरी लकीर बनी हुई है। वहीं, कारोबारी सत्र में निवेशकों को बाजार की चाल और कंपनियों के तिमाही नतीजों पर नजर रखनी होगी।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 13 November 2025, 9:55 AM IST