दीपिका पादुकोण बनीं भारत की पहली मेंटल हेल्थ एंबेसडर, जानिए इस पर क्या बोले रणवीर सिंह

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को भारत का पहला मानसिक स्वास्थ्य राजदूत नियुक्त किया गया। दीपिका ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी है और वह इस दिशा में और काम करना चाहती हैं।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 11 October 2025, 3:06 PM IST
google-preferred

New Delhi: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर उन्हें केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा भारत का पहला “मानसिक स्वास्थ्य राजदूत” नियुक्त किया गया। इस मौके पर दीपिका ने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और मंत्रालय की सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव के साथ एक तस्वीर साझा की।

दीपिका ने सोशल मीडिया पर यह खबर साझा करते हुए लिखा, “विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मुझे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का पहला मानसिक स्वास्थ्य राजदूत नियुक्त किए जाने पर बहुत गर्व है।” उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने मानसिक स्वास्थ्य को जन स्वास्थ्य के केंद्र में लाने के लिए सार्थक कदम उठाए हैं। मैं इस दिशा में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के मार्गदर्शन में काम करने के लिए उत्सुक हूं।”

दीपिका के इस पोस्ट पर उनके पति रणवीर सिंह ने भी तुरंत प्रतिक्रिया दी और कमेंट सेक्शन में दिल का इमोजी बनाते हुए लिखा, “मुझे तुम पर बहुत गर्व है।”

मानसिक स्वास्थ्य को लेकर दीपिका का सफर

दीपिका पादुकोण कई वर्षों से मानसिक स्वास्थ्य को लेकर खुलकर बात करती रही हैं। करीब एक दशक पहले उन्होंने पहली बार अवसाद से अपनी जंग को सार्वजनिक किया था। उस समय मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा करना बॉलीवुड में एक तरह का ‘वर्जित विषय’ माना जाता था। दीपिका ने अपने अनुभव साझा कर न सिर्फ खुद को मजबूत किया बल्कि समाज को भी इस दिशा में जागरूक किया।

उन्होंने ‘द लाइव लव लाफ फाउंडेशन’ (The Live Love Laugh Foundation) की स्थापना की, जो मानसिक स्वास्थ्य से जूझ रहे लोगों के लिए सहायता और परामर्श सेवाएं प्रदान करता है।

Bollywood News : दीपिका पादुकोण लौटीं मुंबई, बेटी दुआ को सीने से लगाए आई नजर

सरकार के साथ मिलकर जागरूकता अभियान

दीपिका अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मिलकर देशभर में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जनजागरूकता बढ़ाने पर काम करेंगी। मंत्रालय का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और सामान्य स्वास्थ्य ढांचे का हिस्सा बनाना है।

विशेषज्ञों के अनुसार, भारत में मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर अभी भी सामाजिक झिझक और गलतफहमी बनी हुई है। दीपिका का यह कदम युवाओं और समाज के अन्य वर्गों के बीच सकारात्मक संदेश देगा।

वर्कफ्रंट पर भी सक्रिय

दीपिका पादुकोण हाल ही में रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आई थीं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 372 करोड़ रुपये की कमाई की। अब वह शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘किंग’ और साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की अगली फिल्म में दिखाई देंगी, जिसका निर्देशन एटली कर रहे हैं।

Kalki 2898 AD: दीपिका पादुकोण ने छोड़ा ‘कल्कि 2898 एडी’ का सीक्वल, बताई ये वजह

दीपिका ने अपनी उपलब्धियों और सामाजिक जिम्मेदारी को संतुलित करते हुए यह साबित कर दिया है कि वह सिर्फ एक सफल अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि बदलाव की प्रेरणा भी हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 11 October 2025, 3:06 PM IST