

नाग अश्विन की ब्लॉकबस्टर फिल्म कल्कि 2898 एडी में SUM-80 का किरदार निभाने वाली दीपिका पादुकोण को इसके सीक्वल से बाहर कर दिया गया है। वैजयंती मूवीज़ ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर कहा कि फिल्म जैसी परियोजना ज्यादा कमिटमेंट की हकदार है।
दीपिका पादुकोण
Mumbai: नाग अश्विन के निर्देशन में बनी कल्कि 2898 एडी साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी। प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण जैसे बड़े सितारों से सजी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। दर्शक अब इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।
फिल्म के प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीज़ ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि दीपिका पादुकोण अब कल्कि 2898 एडी के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। बयान में कहा गया कि काफी विचार-विमर्श के बाद हमने दीपिका पादुकोण से अलग होने का फैसला किया है। हालांकि पहली फिल्म का सफर लंबा और शानदार रहा, लेकिन हम पार्टनरशिप आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं। कल्कि जैसी फिल्म ज्यादा कमिटमेंट की हकदार है।
मेकर्स ने साथ ही दीपिका को उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए शुभकामनाएं दीं।
बयान में विशेष रूप से कमिटमेंट का जिक्र किया गया, जिससे यह साफ संकेत मिला कि मेकर्स को दीपिका की प्रोफेशनल उपलब्धता को लेकर संदेह था। चर्चा यह भी है कि शूटिंग शेड्यूल और कार्यशैली को लेकर दीपिका और प्रोडक्शन टीम के बीच मतभेद थे।
ब्लॉकबस्टर रही ‘कल्कि 2898 एडी’
यह पहली बार नहीं है जब दीपिका किसी बड़े प्रोजेक्ट से बाहर हुई हैं। इससे पहले निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने उन्हें प्रभास की फिल्म स्पिरिट से रिप्लेस कर दिया था। वांगा ने आरोप लगाया था कि दीपिका ने “अनप्रोफेशनल डिमांड्स” रखी थीं, जिनमें से एक थी केवल 8 घंटे की शिफ्ट में काम करने की शर्त।
Bollywood News : दीपिका पादुकोण लौटीं मुंबई, बेटी दुआ को सीने से लगाए आई नजर
दीपिका की यह मांग इंडस्ट्री में बड़ी बहस का मुद्दा बन गई थी। अनुराग कश्यप, विक्रांत मैसी, अजय देवगन और काजोल जैसे सितारों ने उनका समर्थन किया था और इसे एक जायज डिमांड बताया था। वहीं कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान ने इसे अनुचित कहा था और मजाक में कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में “तपकर ही सोना बनता है।”
हालांकि आधिकारिक तौर पर यह साफ नहीं है कि दीपिका की 8 घंटे की शिफ्ट वाली डिमांड इस बार भी टकराव का कारण बनी या नहीं। लेकिन इंडस्ट्री में चर्चा है कि कल्कि के मेकर्स के साथ भी उनका इसी तरह का विवाद हुआ था।
रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण ने अंबानी के घर किए बप्पा के दर्शन, दोनों का नया लुक हुआ वायरल
भले ही दीपिका कल्कि 2898 एडी के सीक्वल का हिस्सा न हों, लेकिन उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। वह जल्द ही कुछ नई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। वहीं, मेकर्स अब इस फिल्म के लिए नई अभिनेत्री की तलाश में जुट गए हैं।