महंगी गाड़ियों का झोल: अमिताभ और आमिर के नाम जुड़ा टैक्स विवाद, जानें पूरा मामला
बॉलीवुड के दो बड़े सितारे अमिताभ बच्चन और आमिर खान का नाम कर्नाटक आरटीओ के नोटिस में सामने आया है। वजह है दो महंगी रॉल्स रॉयस गाड़ियों पर बकाया रोड टैक्स। हालांकि ये गाड़ियां अब इन सितारों के पास नहीं बल्कि बेंगलुरु के व्यवसायी यूसुफ शरीफ उर्फ ‘केजीएफ बाबू’ के पास हैं। लेकिन दस्तावेज़ों में अब भी दोनों स्टार्स के नाम रजिस्टर्ड होने के कारण उन पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है।