

अमिताभ बच्चन का लोकप्रिय क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 17 धमाकेदार अंदाज़ में शुरू हुआ है। पहले ही हफ्ते में शो को इस सीज़न का पहला करोड़पति मिल गया है- उत्तराखंड के आदित्य कुमार। दिलचस्प बात यह है कि आदित्य अब 7 करोड़ रुपये के जैकपॉट सवाल का सामना करेंगे।
आदित्य कुमार और अमिताभ बच्चन
New Delhi: टीवी की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित रियलिटी शोज़ में से एक, कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 17 के साथ वापसी कर चुका है। 11 अगस्त 2025 से प्रसारित हो रहे इस शो में एक बार फिर से महानायक अमिताभ बच्चन अपने खास अंदाज़ में हॉट सीट पर बैठने वाले प्रतियोगियों का स्वागत कर रहे हैं। शो के पहले हफ्ते में ही दर्शकों को एक बड़ा सरप्राइज़ देखने को मिला जब उत्तराखंड के आदित्य कुमार करोड़पति बने और अब वो 7 करोड़ रुपये के जैकपॉट प्रश्न का सामना करने वाले हैं।
पहले करोड़पति बने आदित्य कुमार
उत्तराखंड से आए आदित्य कुमार ने अपने ज्ञान, आत्मविश्वास और तेज़ी से सवालों के जवाब देकर शो में 1 करोड़ रुपये की राशि जीत ली। इस शानदार जीत के बाद अब आदित्य 7 करोड़ के लिए अगला सवाल खेलेंगे। चैनल द्वारा जारी किए गए प्रोमो में आदित्य की हॉट सीट पर उपस्थिति और उनकी कहानी ने लोगों के दिलों को छू लिया है। इस सीज़न की शुरुआत में ही करोड़पति मिलने से शो में दर्शकों की दिलचस्पी कई गुना बढ़ गई है। लोग अब बेसब्री से यह जानना चाहते हैं कि क्या आदित्य 7 करोड़ की रकम भी जीत पाएंगे या नहीं।
प्रैंक से लेकर असली मंच तक
शो के प्रोमो में आदित्य ने एक दिलचस्प किस्सा साझा किया जिसमें उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों का एक प्रैंक बताया। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपने दोस्तों से मज़ाक किया था कि वो केबीसी के लिए सिलेक्ट हो गए हैं और शूटिंग टीम जल्द ही कॉलेज आएगी। “मैंने अपने दोस्तों से कहा कि मैं केबीसी में सिलेक्ट हो गया हूं। सबने नई-नई शर्ट और पैंट सिलवा ली। एक हफ्ते तक सब तैयारी करते रहे। फिर जब किसी ने पूछा कि टीम क्यों नहीं आई, तो मैंने कहा कि मज़ाक कर रहा था।” इस मज़ेदार किस्से पर अमिताभ बच्चन भी हँस पड़े और बोले "पहुंचा ही नहीं, बहुत ऊपर पहुंच गए हैं आप।"
अमिताभ बच्चन और आदित्य की बातचीत बनी शो की जान
प्रोमो में बिग बी और आदित्य की बातचीत ने शो में एक भावनात्मक और प्रेरणादायक माहौल बना दिया। आदित्य ने जब कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि वो यहाँ बैठे हैं, तो अमिताभ बच्चन ने उन्हें प्रेरित करते हुए कहा "आप ऊपर तक जाएंगे, सात करोड़।"
क्या जीत पाएंगे आदित्य 7 करोड़?
अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या आदित्य कुमार 7 करोड़ रुपये के जैकपॉट प्रश्न का सही उत्तर दे पाएंगे? क्या वो इस शो के इतिहास में 7 करोड़ जीतने वाले गिने-चुने प्रतिभागियों में शामिल हो जाएंगे? चैनल ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है, और यही बात दर्शकों की जिज्ञासा को और बढ़ा रही है। प्रोमो देखकर लग रहा है कि एपिसोड बेहद रोमांचक और भावनात्मक होने वाला है।