

अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के अपकमिंग एपिसोड में साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी नजर आएंगे। होम्बले फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर ‘कांतारा’ फेम एक्टर ऋषभ और अमिताभ की तस्वीर शेयर कर बिग बी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
ऋषभ शेट्टी बने KBC के मेहमान
Mumbai: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के मशहूर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के अपकमिंग एपिसोड में साउथ इंडस्ट्री के स्टार ऋषभ शेट्टी गेस्ट के रूप में नजर आने वाले हैं। ‘कांतारा’ फेम ऋषभ शेट्टी की मौजूदगी से इस एपिसोड को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है।
‘कांतारा’ के प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अमिताभ बच्चन और ऋषभ शेट्टी की एक फोटो शेयर की है। तस्वीर में दोनों एक-दूसरे से गर्मजोशी से मिलते नजर आ रहे हैं। पोस्ट में कैप्शन लिखा गया, “हमें गर्व है कि हमारे अपने ऋषभ शेट्टी सर, महानायक अमिताभ बच्चन जी के शो में शामिल होंगे। साथ ही बिग बी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।”
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में ऋषभ शेट्टी न केवल सवालों के जवाब देंगे बल्कि अमिताभ बच्चन से फिल्मों, सिनेमा और साउथ इंडस्ट्री के बदलते रुझान पर भी बातचीत करेंगे। दोनों के बीच की यह बातचीत दर्शकों के लिए बेहद दिलचस्प होने वाली है।
ऋषभ शेट्टी ने फिल्म ‘कांतारा’ से दुनियाभर में पहचान बनाई थी। इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा में लोककथाओं और संस्कृति को नए सिरे से पेश किया और बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की। अब उनके ‘कांतारा चैप्टर 1’ को लेकर भी फैंस में जबरदस्त उत्साह है।
Kantara 2: बॉक्स ऑफिस पर कांतारा की दहाड़, ऋषभ शेट्टी ने कांतारा के प्रीक्वल का किया ऐलान
इस एपिसोड की शूटिंग अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के आसपास हुई है, जिससे शो का माहौल और भी खास बन गया। टीम कांतारा ने अमिताभ को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा कि उन्हें इस लीजेंडरी अभिनेता के साथ मंच साझा करने का सम्मान मिला है।
सोशल मीडिया पर जैसे ही यह पोस्ट सामने आई, फैंस ने कमेंट सेक्शन में अपने उत्साह का इजहार किया। किसी ने लिखा, “साउथ और बॉलीवुड का परफेक्ट कॉम्बिनेशन!” तो किसी ने कहा, “इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है।”
Kantara Chapter 1 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, तीन दिन में पार किए 150 करोड़
‘कौन बनेगा करोड़पति’ में ऋषभ शेट्टी की एंट्री से शो को साउथ ऑडियंस का भी बड़ा समर्थन मिल सकता है। यह एपिसोड न सिर्फ मनोरंजक होगा, बल्कि भारतीय सिनेमा की विविधता और एकता का सुंदर उदाहरण भी बनेगा।