

बिग बॉस 19 की शुरुआत के साथ ही टीवी होस्ट्स की फीस को लेकर चर्चा जोरों पर है। आइए जानते हैं कौन से रियलिटी शो होस्ट्स ले रहे हैं सबसे मोटी रकम।
सबसे महंगे टीवी होस्ट की रेस
New Delhi: बिग बॉस सीजन 19 की शुरुआत के साथ ही सलमान खान की फीस को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। हर सीजन में मोटी रकम लेने वाले सलमान खान ने इस बार अपनी फीस कम कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान इस बार पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे और इसी वजह से उन्होंने अपनी फीस 250 करोड़ से घटाकर 150 करोड़ रुपये कर दी है। वह हर हफ्ते दो एपिसोड शूट करते हैं और एक एपिसोड का चार्ज 5 करोड़ रुपये है। इस हिसाब से उनकी साप्ताहिक कमाई 10 करोड़ रुपये होती है।
हालांकि, इस रेस में अब अमिताभ बच्चन ने सलमान को पीछे छोड़ दिया है। 'कौन बनेगा करोड़पति' होस्ट कर रहे अमिताभ बच्चन एक एपिसोड के लिए लगभग 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं और हफ्ते में पांच एपिसोड शूट करते हैं। इससे उनकी साप्ताहिक कमाई करीब 25 करोड़ रुपये पहुंच जाती है, जिससे वह वर्तमान में भारत के सबसे महंगे टीवी होस्ट बन गए हैं।
अमिताभ बच्चन ने मारी बाजी
कमल हासन भी इस रेस में पीछे नहीं हैं। तमिल बिग बॉस सीजन 7 के लिए उन्होंने 130 करोड़ रुपये की मोटी फीस ली थी। वहीं, सीजन 8 के लिए मेकर्स ने विजय सेतुपति को चुना, जिन्हें करीब 60 करोड़ रुपये दिए गए।
Salman Khan: सलमान खान ने फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ पर दी बड़ी जानकारी, जानिए क्या बोले
अगर साउथ इंडियन रियलिटी शोज की बात करें, तो मोहनलाल ने मलयालम बिग बॉस के पिछले सीजन के लिए लगभग 24 करोड़ रुपये की फीस ली थी। नागार्जुन ने तेलुगु बिग बॉस को होस्ट करने के लिए इस साल करीब 30 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। वहीं, कन्नड़ बिग बॉस के होस्ट किच्चा सुदीप एक सीजन के लिए 8 से 10 करोड़ रुपये कमाते हैं।
मराठी बिग बॉस के होस्ट रितेश देशमुख एक एपिसोड के लिए करीब 30 से 40 लाख रुपये की फीस लेते हैं। हालांकि, यह रकम हिंदी और साउथ के बड़े स्टार्स से काफी कम है, लेकिन मराठी इंडस्ट्री के हिसाब से यह एक बड़ी फीस मानी जाती है।
टीवी रियलिटी शोज अब केवल दर्शकों का मनोरंजन ही नहीं बल्कि स्टार्स की कमाई का बड़ा जरिया बन गए हैं। होस्ट्स की बढ़ती फीस इस बात का प्रमाण है कि इन शोज़ की लोकप्रियता और कमाई में कितना दम है।