Salman Khan: सलमान खान ने फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ पर दी बड़ी जानकारी, जानिए क्या बोले

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर बड़ी जानकारी दी है। यह फिल्म भारत-चीन के बीच 2020 में हुए गलवान घाटी के संघर्ष पर आधारित होगी, जिसमें भारतीय सैनिकों ने वीरता का प्रदर्शन किया था। फिल्म में सलमान एक भारतीय सेना अधिकारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण होगी और अगले साल जनवरी 2026 में रिलीज होने वाली है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 17 July 2025, 8:54 AM IST
google-preferred

Mumbai News: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान अपनी आगामी फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। अभिनेता ने फिल्म के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह फिल्म शारीरिक रूप से बहुत चुनौतीपूर्ण होगी और यह दर्शकों के लिए एक ऐतिहासिक और देशभक्ति से भरी कहानी पेश करेगी। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है और इसका निर्देशन विपुल अपूर्व लाखिया कर रहे हैं।

सलमान खान ने अपनी फिल्म के बारे में बताते हुए कहा कि यह एक 'क्विक रिलीज' फिल्म होगी, यानी कि फिल्म की शूटिंग और प्रोडक्शन तेज गति से पूरा किया जाएगा। अभिनेता ने कहा, "यह फिल्म मानवीय दृष्टिकोण से बहुत कठिन है। फिल्म की शूटिंग लद्दाख के ठंडे क्षेत्रों में की जाएगी, जहां शारीरिक और मानसिक रूप से कठिन परिस्थितियां होंगी। हालांकि मैं इससे डरता हूं, लेकिन इस फिल्म को करने के लिए तैयार हूं।" सलमान की इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म की शूटिंग कितनी चुनौतीपूर्ण और कठिन परिस्थितियों में होने वाली है।

Salman Khan (Source-Google)

सलमान खान (सोर्स-गूगल)

'बैटल ऑफ गलवान' का कथानक

यह फिल्म 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प पर आधारित होगी। गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों ने अपनी वीरता का प्रदर्शन किया था और इसे एक ऐतिहासिक घटना के रूप में याद किया जाता है। फिल्म में सलमान खान भारतीय सेना अधिकारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जो इस संघर्ष में भाग लेने वाले सैनिकों का नेतृत्व करेंगे।

फिल्म के निर्देशक विपुल अपूर्व लाखिया हैं जिनकी पिछली फिल्मों में 'हसीना पारेकर', 'जंजीर' और 'मिशन इस्तांबुल' जैसी फिल्में शामिल हैं। उनके निर्देशन में फिल्म की शूटिंग लद्दाख जैसे चुनौतीपूर्ण स्थानों पर होगी, जो फिल्म की असलियत और सच्चाई को दर्शाने में मदद करेगा।

चित्रांगदा सिंह का फिल्म में योगदान

सलमान खान के अपोजिट फिल्म में चित्रांगदा सिंह मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। चित्रांगदा इस फिल्म में एक अहम भूमिका निभाते हुए फिल्म की कहानी को और भी दिलचस्प बनाएंगी। चित्रांगदा और सलमान का जादू एक बार फिर पर्दे पर दिखाई देने वाला है।

'बैटल ऑफ गलवान' की रिलीज तारीख

सलमान खान ने फिल्म के बारे में यह भी बताया कि 'बैटल ऑफ गलवान' अगले साल यानी जनवरी 2026 में रिलीज होगी। इस फिल्म के साथ सलमान एक बार फिर देशभक्ति और एक्शन का बेहतरीन मेल दर्शकों को दिखाने जा रहे हैं। सलमान की पिछली फिल्म 'टाइगर 3' ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था और अब 'बैटल ऑफ गलवान' के साथ सलमान एक बार फिर दर्शकों को एक जबरदस्त फिल्म देने के लिए तैयार हैं।

Location : 

Published :