पिछले सालों में कितनी बदली है लोगों की जीवनशैली: फिटनेस से लेकर फैशन तक- देखें किस पर है फोकस?
आज फिटनेस हो, फैशन हो, खान-पान हो या मानसिक स्वास्थ्य हर क्षेत्र में लोगों का फोकस पहले से बिल्कुल अलग नजर आता है। युवाओं में फिटनेस ऐप्स का इस्तेमाल भी बढ़ा है, जिनसे लोग अपने स्टेप्स, नींद, हार्ट रेट और कैलोरी बर्न तक ट्रैक करते हैं।