पति को ‘बंदरिया’ कहना पड़ा भारी, पत्नी ने गुस्से में उठाया जिंदगी भर ना भूल पाने वाला कदम; पढ़ें लखनऊ की सनसनीखेज खबर

लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पति के एक मामूली मजाक से आहत पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका तनु सिंह की शादी चार साल पहले राहुल श्रीवास्तव से हुई थी।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 30 January 2026, 11:26 AM IST
google-preferred

Lucknow: राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके से एक बेहद दुखद और संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां पति के एक मामूली मजाक के बाद पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

चार साल पहले हुई थी शादी

मृतका की पहचान सआदतगंज लकड़मंडी निवासी तनु सिंह के रूप में हुई है। तनु की शादी चार साल पहले इंदिरा नगर तकरोही निवासी राहुल श्रीवास्तव से लव मैरिज के रूप में हुई थी। राहुल पेशे से ऑटो चालक है और दोनों पति-पत्नी इंदिरा नगर में किराए के मकान में रह रहे थे। परिजनों के अनुसार, शादी के बाद से दोनों का दांपत्य जीवन सामान्य चल रहा था।

मजाक बना आत्महत्या की वजह

परिजनों ने बताया कि बुधवार शाम पूरा परिवार सीतापुर में एक रिश्तेदार के यहां से लौटकर आया था। घर पहुंचने के बाद सभी लोग हंसी-मजाक कर रहे थे। इसी दौरान राहुल ने मजाक में पत्नी तनु को “बंदरिया” कह दिया। यह बात तनु को बेहद चुभ गई। वह नाराज होकर बिना कुछ कहे अपने कमरे में चली गई और दरवाजा बंद कर लिया।

गोरखपुर में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 10 उप निरीक्षकों के तबादले से पुलिस महकमे में हलचल

परिवार को लगा कि वह थोड़ी देर में शांत हो जाएगी, लेकिन करीब एक घंटे बाद जब खाने के लिए आवाज दी गई, तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद दरवाजा खटखटाया गया, लेकिन फिर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई।

कमरे में दिखा दर्दनाक दृश्य

तनु की बहन अंजली के मुताबिक, जब दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की से झांककर देखा गया। अंदर का नजारा देखकर सभी के होश उड़ गए। तनु रोशनदान से कपड़े का फंदा बनाकर लटकी हुई थी। यह देखकर अंजली की चीख निकल गई। शोर सुनकर राहुल और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।

दरवाजा तोड़कर तनु को तुरंत फंदे से उतारा गया और आनन-फानन में उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

संवेदनशील स्वभाव की थी तनु

मृतका की बहन ने बताया कि तनु को मॉडलिंग का शौक था और वह अपने लुक और आत्मसम्मान को लेकर काफी संवेदनशील रहती थी। परिजनों का मानना है कि मजाक के तौर पर कही गई बात ने उसे गहरा मानसिक आघात पहुंचाया।

नोएडा पुलिस के पास पहुंची दादी, कहा- बहू और बेटे ने पोता बेच दिया, मामले में अब आया नया ट्विस्ट

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पूरे मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है ताकि घटना की असली वजह सामने आ सके।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 30 January 2026, 11:26 AM IST

Advertisement
Advertisement