

दलाल स्ट्रीट पर भारी बिकवाली और मुनाफावसूली से 24 सितंबर 2025 को सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि एसबीआई और ट्रेंट जैसे स्टॉक्स ने मजबूती दिखाई।
शेयरों में मजबूती
New Delhi: भारतीय शेयर बाजार ने हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार 24 सितंबर 2025 को गिरावट के साथ शुरुआत की। सुबह करीब 9:30 बजे बीएसई का सेंसेक्स 309 अंक फिसलकर 81,792.86 पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी-50 भी 100 अंक टूटकर 25,100 के नीचे कारोबार करता दिखा। शुरुआती घंटे में बाजार पर बिकवाली और मुनाफावसूली का दबाव साफ झलका।
निफ्टी-50 पर हीरो मोटरकॉर्प, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, विप्रो और बजाज ऑटो के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। वहीं आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल टॉप लूजर्स रहे। दूसरी ओर एसबीआई, ट्रेंट, एशियन पेंट्स, मारुति और ओएनजीसी के शेयरों में मजबूती दिखाई दी। एसबीआई के शेयर में 1% की उछाल देखने को मिली, जिसने बाजार को थोड़ी राहत दी।
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट
Share Market: सेंसेक्स और निफ्टी पर नजर, आज सुस्त ओपनिंग की उम्मीद; जानिए कैसा रहेगा आज का बाजार?
जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट डॉ. वी.के. विजयकुमार ने बताया कि हाल ही में अमेरिकी फेडरल रिजर्व चेयरमैन द्वारा महंगाई के जोखिम और मौद्रिक नीति की चुनौतियों पर दिए गए बयान से बाजार में अनिश्चितता बढ़ी है। इसी वजह से निवेशक सतर्क रुख अपनाए हुए हैं।
जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के रिसर्च चीफ विनोद नायर ने कहा कि मंगलवार को बाजार सीमित दायरे में रहा और लगभग स्थिर बंद हुआ। इससे साफ है कि निवेशक फिलहाल दूरी बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि जीएसटी कटौती और त्योहारी सीजन की मांग के चलते ऑटो, मेटल और फाइनेंशियल सेक्टर में तेजी रही। जबकि एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों पर मुनाफावसूली का दबाव देखा गया।
Share Market: गिरावट के संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार पर नजर, कई बड़े शेयर आज रहेंगे फोकस में
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल घरेलू और वैश्विक दोनों स्तरों पर आर्थिक संकेतकों पर नजर रखनी होगी। अमेरिकी फेड की अगली नीतियों और त्योहारी मांग के ट्रेंड से ही आगे की दिशा तय होगी।