Share Market: सेंसेक्स और निफ्टी पर नजर, आज सुस्त ओपनिंग की उम्मीद; जानिए कैसा रहेगा आज का बाजार?

भारतीय शेयर बाजार आज कमजोर शुरुआत कर सकता है। गिफ्ट निफ्टी संकेत दे रहा है कि निफ्टी 50 पिछले बंद भाव से करीब 41 अंक नीचे खुल सकता है। जानिए सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी का पूरा अनुमान।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 19 September 2025, 9:41 AM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों के लिए शुक्रवार की सुबह हल्की निराशा ला सकती है। वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने के बावजूद गिफ्ट निफ्टी ने शुरुआती कारोबार में कमजोर ओपनिंग के संकेत दिए हैं। गिफ्ट निफ्टी करीब 25,469 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद भाव से लगभग 41 अंक नीचे है।

गुरुवार को बाजार ने मजबूती दिखाई थी। बीएसई सेंसेक्स 320.25 अंक (0.39%) की बढ़त के साथ 83,013.96 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स 93.35 अंक (0.37%) बढ़कर 25,423.60 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स का अनुमान

कोटक सिक्योरिटीज के हेड ऑफ इक्विटी रिसर्च श्रीकांत चौहान ने बताया कि सेंसेक्स में शॉर्ट-टर्म दृष्टिकोण अभी भी पॉजिटिव है। उनके अनुसार, दिनभर के कारोबार में 82,700 का स्तर अहम सपोर्ट रहेगा। जब तक सेंसेक्स इस स्तर से ऊपर बना रहता है, तब तक तेजी का रुख जारी रह सकता है।

उन्होंने कहा कि 83,300 पर तत्काल रेजिस्टेंस दिख रहा है। अगर सेंसेक्स इस स्तर को पार करता है तो 83,500 से 83,600 तक की तेजी देखने को मिल सकती है। हालांकि, अगर यह 82,700 से नीचे फिसलता है तो अपट्रेंड कमजोर हो सकता है और निवेशक अपने लॉन्ग पोजीशन से बाहर निकल सकते हैं।

share Market

सेंसेक्स और निफ्टी पर नजर

निफ्टी 50 का अनुमान

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी ने बताया कि निफ्टी 50 के चार्ट पर एक "हैंगिंग मैन" पैटर्न बनता दिख रहा है, जो शॉर्ट-टर्म कमजोरी का संकेत है। उनके अनुसार, यदि निफ्टी 25,330 के नीचे फिसलता है तो बाजार में कमजोरी आ सकती है। वहीं अगर यह 25,450 के ऊपर निकलता है तो फिर से तेजी का रुख बन सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि 25,500 के आसपास निफ्टी पर मजबूत रेजिस्टेंस है। निकट भविष्य में 25,700 ऊपरी रेजिस्टेंस रहेगा, जबकि 25,300 इसका अहम सपोर्ट है।

Share Market: भारतीय शेयर बाज़ार हल्की बढ़त के साथ खुला, वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच निवेशक सतर्क

सेंटरम ब्रोकिंग के निलेश जैन ने बताया कि निफ्टी अभी भी "हायर टॉप, हायर बॉटम" पैटर्न बना रहा है, जो सकारात्मक संकेत है। उन्होंने कहा कि निफ्टी अब 25,650 स्तर की ओर बढ़ सकता है और हर गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनानी चाहिए।

बैंक निफ्टी का अनुमान

गुरुवार को बैंक निफ्टी 234.15 अंक (0.42%) चढ़कर 55,727.45 पर बंद हुआ। हालांकि दैनिक चार्ट पर हैंगिंग मैन पैटर्न बना है, जो बाजार की अनिश्चितता दिखाता है।

आसिट सी. मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स के ऋषिकेश येदवे ने बताया कि बैंक निफ्टी के लिए 56,000 से 56,160 का स्तर बड़ी बाधा बन सकता है। वहीं इसका तत्काल सपोर्ट 55,050 पर है, जो 34-DEMA के करीब है। अगर यह स्तर टूटा तो 54,500 तक गिरावट संभव है।

Share Market: अमेरिकी फेड की ब्याज दर कटौती से भारतीय बाजार में उछाल, सेंसेक्स–निफ्टी हरे निशान पर

ब्रोकरेज हाउस ने यह भी कहा कि जब तक बैंक निफ्टी शॉर्ट और मीडियम टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर है, तब तक इसका रुझान पॉजिटिव रहेगा और यह 56,150 तक पहुंच सकता है।

डिस्क्लेमर

इस लेख में दी गई जानकारी और अनुमान केवल बाजार विश्लेषकों की राय पर आधारित हैं। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। किसी भी निवेश निर्णय से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।

Location :