कौन है घूंघट में गिटार बजाने वाली नवेली दुल्हन तान्या? उत्तरखंड में शादी और गाजियाबाद में चमका हुनर

गाजियाबाद की असिस्टेंट प्रोफेसर दुल्हन तान्या सिंह का मुंह दिखाई में गिटार बजाकर गाया गया गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीली साड़ी और घूंघट में बैठी तान्या ने ‘तेरा मेरा प्यार अमर’ गाकर सबका दिल जीत लिया। लाखों लोग वीडियो की तारीफ कर रहे हैं।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 6 December 2025, 6:14 AM IST
google-preferred

Ghaziabad: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दुल्हन का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। पीले रंग की साड़ी, लंबा घूंघट और हाथ में गिटार लिए बैठी यह दुल्हन कोई साधारण महिला नहीं, बल्कि एक असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। उनका नाम तान्या सिंह है, जो अपने अनोखे ‘मुंह दिखाई’ समारोह को लेकर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर चर्चा में हैं। यह नवेली दुल्हन उत्तर प्रदेश में स्थित गाजियाबाद जिले की है।

शादी के बाद जब तान्या पहली बार ससुराल पहुंचीं तो वहां गांव में पारंपरिक संगीत कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान उनके पति आदित्य गौतम (यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में SDO) ने मुस्कुराते हुए उनके हाथों में गिटार थमा दिया। शुरुआत में तान्या थोड़ी झिझकीं, लेकिन माहौल देखते हुए उन्होंने गिटार बजाना शुरू किया और फिल्म "हीरो" का मशहूर गाना ‘तेरा मेरा प्यार अमर…’ गुनगुनाया।

Ballia: युवक करने वाला था शादी, तभी पहुंची ऐसी युवती, जिसे देखकर दूल्हा मंडप छोड़कर भागा, जानें पूरा मामला

वीडियो में दिखता है कि जैसे ही तान्या ने सुर पकड़ा, वहां मौजूद महिलाएं और परिजन मंत्रमुग्ध होकर बैठ गए। लंबा घूंघट किए दुल्हन की मधुर आवाज़ और गिटार की धुन ने माहौल को रोमांचित कर दिया। कुछ ही मिनटों में आसपास मौजूद परिजन इस अनोखी मुंह दिखाई को अपने फोन में रिकॉर्ड करने लगे और यही वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

तान्या कहती हैं, “ये सब अचानक हुआ। मैं पहली बार ससुराल आई थी, माहौल बहुत पारिवारिक था। पति ने गिटार दिया और मैंने गाना शुरू कर दिया। मुझे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि ये वीडियो इतनी तेजी से वायरल हो जाएगा।”

आगरा का फौजी बना कुख्यात अपराधी, पुलिस से बचने के लिए रची अपनी मौत की साजिश, जानें कैसे हुआ खुलासा

तान्या मूल रूप से एटा जिले के अंबेडकरनगर की रहने वाली हैं और पेशे से म्यूजिक सब्जेक्ट की असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। उन्होंने 28 नवंबर को उत्तराखंड के सोन प्रयाग स्थित प्रसिद्ध त्रियुगी नारायण मंदिर में शादी की, जहां भगवान शिव और माता पार्वती का पौराणिक विवाह हुआ था। विवाह के दो दिन बाद 30 नवंबर को वे अपने पति के साथ गाजियाबाद के मोहम्मदपुर कदीम गांव में ससुराल पहुंची।

तान्या और आदित्य दोनों की पोस्टिंग फिलहाल सहारनपुर में है। तान्या बताती हैं कि शादी के बाद से लगातार लोगों के मैसेज और कॉल आ रहे हैं। कई लोग उनकी कला की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग इस अनोखी मुंह दिखाई की परंपरा को “संगीत से जुड़ी खूबसूरती” बता रहे हैं।

Location : 
  • Ghaziabad

Published : 
  • 6 December 2025, 6:14 AM IST