हिंदी
पीड़ित के अनुसार उनके साले शैलेन्द्र कुमार जमीन की तलाश में थे। इस दौरान विनोद और दिनेश ने बताया कि सिसवा अमहवा, आराजी संख्या 554 में उनका 0.96 हे॰ हिस्सा है। जिसे वे एग्रीमेंट के आधार पर बेच सकते हैं।
सदर पुलिस स्टेशन
Maharajganj: महराजगंज में जमीन दिलाने के नाम पर छल-कपट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित जयप्रकाश गुप्ता और उनके साले से एग्रीमेंट के बहाने 1.70 लाख रुपये लेने के बाद आरोपी विनोद कुमार और दिनेश कुमार न तो जमीन का बैनामा कर रहे थे और न ही पैसा वापस कर रहे थे। जब पीड़ित ने 12 जनवरी को रकम वापस मांगी तो दोनों आरोपियों ने गाली-गलौज, धमकी और धक्का-मुक्की की। इतना ही नहीं, पीड़ित की जेब से 4,700 रुपये भी छीन लिए। पीड़ित ने कोतवाली में विस्तृत शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें धोखाधड़ी, विश्वासभंग, धमकी, मारपीट और रुपये छीनने जैसी गंभीर धाराओं में FIR की मांग की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, गाली-गलौज, धमकी और रुपये छीनने का गंभीर मामला कोतवाली क्षेत्र में सामने आया है। पीड़ित जयप्रकाश गुप्ता निवासी मौजा साहू (वार्ड-17) ने थाना कोतवाली में दिए प्रार्थना-पत्र में आरोप लगाया है कि विनोद कुमार पुत्र रग्धू प्रसाद निवासी आज़ाद नगर और दिनेश कुमार गुप्ता ने मिलकर छल-कपट से उनसे बड़ी रकम हड़प ली और फिर जान से मारने की धमकी तक दे डाली।
दी जान से मारने की धमकी
पीड़ित के अनुसार उनके साले शैलेन्द्र कुमार जमीन की तलाश में थे। इस दौरान विनोद और दिनेश ने बताया कि सिसवा अमहवा, आराजी संख्या 554 में उनका 0.96 हे॰ हिस्सा है। जिसे वे एग्रीमेंट के आधार पर बेच सकते हैं। उनकी बातों पर विश्वास करते हुए 6,50,000 रुपए प्रति डी के हिसाब से कीमत तय हुई और 10 लाख रुपये बयाना देने पर सहमति बनी। इसके बाद एक लिखित एग्रीमेंट भी तैयार किया गया। जिस पर प्रार्थी, उनके साले और विनोद कुमार के हस्ताक्षर हैं।
कैसे हड़पे पैसे?
पीड़ित ने सबूत सहित बताया कि 2 फरवरी 2025 को UPI के माध्यम से 70,000 रुपये विनोद को दिए गए और 7 मार्च को उनके साले ने 1,00,000 रुपये विनोद के खाते में ट्रांसफर किए। कुल मिलाकर 1.70 लाख रुपये आरोपीगण के पास पहुंच चुके थे। लेकिन बैनामा करने के बजाय दोनों आरोपी लगातार बहाने बना रहे थे और पैसा लौटाने से भी बचते रहे।
गोरखपुर महोत्सव 2026: डीएम ने संभाली जिले को नंबर-1 बनाने की कमान, जानें इस बार क्या रहेगा खास?
पुलिस ने क्या एक्शन लिया?
पीड़ित का आरोप है कि 12 जनवरी 2025 को जब वे आज़ाद नगर स्थित विनोद और दिनेश की एजेंसी पहुंचे और रकम वापस मांगी, तो दोनों गाली-गलौज पर उतर आए। मौके पर मौजूद चन्द्रिका प्रसाद और इश्हाक अंसारी के सामने आरोपियों ने धमकी दी “तुम जैसे वकील बहुत देखे हैं, दोबारा पैसा मांगा तो जान से मारकर लाश गायब कर देंगे।” इसी दौरान धक्का-मुक्की करते हुए उनकी जेब से 4,700 रुपये भी छीन लिए गए। कोतवाली पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।