लंदन में 30 साल पुरानी लव स्टोरी ने मचाया धमाल, शाहरुख-काजोल का लगा स्टैच्यू

DDLJ के 30 साल पूरे होने पर लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में शाहरुख और काजोल का ब्रॉन्ज स्टैच्यू लगाया गया है। यह पहली बार है जब किसी भारतीय फिल्म को ऐसे सम्मान से नवाजा गया है। यह स्टैच्यू फिल्म के आइकॉनिक राज-सिमरन पोज को अमर करता है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 5 December 2025, 1:46 PM IST
google-preferred

London: भारतीय सिनेमा की सबसे हिट लव स्टोरी 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (DDLJ) ने अपने 30 साल का सफर पूरा कर लिया है। 1995 के बाद से आज तक, DDLJ का जादू उतना ही ताजा है। इस लव स्टोरी को सम्मान देते हुए लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में एक शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें शाहरुख और काजोल के ब्रॉन्ज स्टैच्यू लगाए गए हैं। DDLJ वर्ल्ड सिनेमा की उन चुनिंदा फिल्मों में शामिल है, जिन्हें वर्ल्ड स्तर पर पहचान मिली है। यह पहली भारतीय फिल्म है, जिसे इस सम्मान से नवाजा गया है।

भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का पल

लीसेस्टर स्क्वायर दुनियाभर के सिनेमाई कलाकारों और कालजयी किरदारों का घर माना जाता है। किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान और काजोल के हाथ से लॉन्च हुए इस स्टैच्यू में राज और सिमरन का आइकॉनिक पोज़ दिखाया गया। दोनों सितारे इस मौके पर बेहद भावुक नजर आए। वहां मौजूद फैन्स की भारी भीड़ और उत्साह से यह साफ झलक गया कि तीन दशक बाद भी DDLJ का क्रेज कम नहीं हुआ है।

बता दें कि DDLJ पहली फिल्म बन गई, जिसके स्टार्स का स्टैच्यू लंदन में लगा। यह सम्मान भारतीय सिनेमा के लिए बड़ी उपलब्धि है। यहां पर लीसेस्टर स्क्वायर दुनिया के उन जगहों में है, जहां सिनेमा के बड़े एक्ट्रेस को स्टैच्यू के जरिए सम्मानित किया जाता है। इस जगह पर चार्ली चैपलिन, हैरी पॉटर, वंडर वुमन जैसे इंटरनेशनल आइकॉन के स्टैच्यू पहले से मौजूद हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dynamite News (@dynamitenews)

शाहरुख खान और काजोल ने क्या कहा?

उन्होंने कहा कि आज राज और सिमरन के इस स्टैच्यू को देखकर दिल खुशी से भर गया है। 30 साल पूरे होने पर DDLJ का इस तरह सम्मान होना मेरे लिए गर्व की बात है। अगर फैन्स लंदन जाएं तो लीसेस्टर स्क्वायर में स्टैच्यू के साथ अपनी तस्वीर जरूर लें और DDLJ की यादों को फिर से जिएं। DDLJ एक सच्चे दिल से बनाई गई फिल्म थी।

काजोल ने कहा कि यकीन नहीं होता कि DDLJ इतने सालों बाद भी लोगों के दिलों में उसी तरह जिंदा है। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक ऐसी कहानी है जिसने पीढ़ियों का सफर तय किया है। वह इस सम्मान को  ‘गोल्डन मोमेंट’ के तौर पर हमेशा याद रखेंगी। यह फिल्म उनकी पहचान का एक हिस्सा बन चुकी है।

30 साल से चल रही रही फिल्म

इवेंट के बाद शाहरुख खान ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट डाली है। यह पोस्ट कुछ ही घंटों में वाइरल हो गई और दुनियाभर में DDLJ के फैन्स ने इसे सेलिब्रेशन की तरह मनाया। बता दें कि आदित्य चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी डीडीएलजे थिएटर्स में सबसे लंबे समय तक चलने वाली हिंदी फिल्म है। रिलीज के बाद से ही ये फिल्म मुंबई के मराठा मंदिर सिनेमाघर में चल रही है। खास बात ये है कि फिल्म को देखने आज भी लोग पहुंचते हैं।

Location : 
  • London

Published : 
  • 5 December 2025, 1:46 PM IST