घर में घुसकर पीटा, किसान की हत्या पर बेटा बोला; तीन साल से प्रशासन को दे रहे थे शिकायत

मैनपुरी में साढ़े चार बिस्वा जमीन विवाद को लेकर प्रधान पति द्वारा किसान सर्वेश की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। परिवार का आरोप है कि तीन साल से अधिकारियों को शिकायतें देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। गांव में तनाव के हालात हैं।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 2 December 2025, 3:13 PM IST
google-preferred

Mainpuri: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में जमीन विवाद एक बार फिर खून-खराबे की वजह बन गया। औंछा थाना क्षेत्र के गांव उद्देतपुर परमकुटि में प्रधान पति ने कथित तौर पर साढ़े चार बिस्वा जमीन के लिए एक किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक किसान की पहचान सर्वेश के रूप में हुई है। घटना के बाद गांव में मातम छाया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले ने पूरे इलाके में आक्रोश फैला दिया है और ग्रामीण प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं।

प्रधान पति ने घर में घुसकर पिता को पीटा

मृतक किसान सर्वेश के बेटे आशीष ने प्रधान पति सतेंद्र पर हत्या का सीधा आरोप लगाया है। आशीष ने बताया कि हमारा साढ़े चार बिस्वा जमीन को लेकर प्रधान पति सतेंद्र से विवाद चल रहा था। मौका पाकर उन्होंने मेरे पिता को पहले रास्ते में मारा और फिर घर पर आकर भी पीटते रहे। आरोप के अनुसार, हमले के दौरान सर्वेश गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

साधु बनकर रहा कुख्यात डकैत, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे; पढ़ें मैनपुरी की पूरी खबर

तीन साल से लगाई थी अधिकारियों से गुहार

सबसे चिंताजनक तथ्य यह है कि मृतक किसान के परिवार ने पिछले तीन वर्षों से लगातार अधिकारियों से शिकायत की थी। आशीष ने बताया कि हम लगातार अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर मामले की जानकारी दे रहे थे। लेकिन प्रशासन ने कभी कोई कार्रवाई नहीं की। अगर प्रशासन समय पर दखल देता, तो आज मेरे पिता जिंदा होते। परिवार ने DM से लेकर SDM, थानाध्यक्ष और सांसद विधायक तक सबको पत्र लिखा, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। आशीष ने यह भी दावा किया कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को भी मामले की जानकारी दी गई थी, लेकिन शासन-प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया।

कई बार हो चुका टकराव

गांव और आसपास के इलाकों में जमीन को लेकर विवाद कोई नई बात नहीं है। कई परिवार वर्षों से छोटे-छोटे हिस्सों को लेकर झगड़े में उलझे हुए हैं। सर्वेश और प्रधान पति सतेंद्र के बीच भी यह विवाद लंबे समय से चल रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान पति के खिलाफ पहले भी दबंगई और धमकाने की शिकायतें उठ चुकी हैं, लेकिन प्रभाव के चलते उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

मैनपुरी में डीसीएम-ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत: तीन गंभीर घायल, सड़क पर मचा हाहाकार

पुलिस का बयान

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। लेकिन परिवार और ग्रामीणों का कहना है कि तीन साल तक शिकायतों को नजरअंदाज करने के बाद अब पुलिस पर भरोसा करना मुश्किल है। परिजनों ने कहा कि जब जीते जी न्याय नहीं मिला, तब अब हमें क्या उम्मीद लगानी चाहिए?

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 2 December 2025, 3:13 PM IST