हिंदी
मैनपुरी के भोगांव क्षेत्र में एक महिला ने लेखपाल पर रिश्वत मांगने और इनकार करने पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने जिलाधिकारी से निष्पक्ष जांच और दोषी पर कार्रवाई की मांग की है।
Mainpuri: यूपी के मैनपुरी जनपद के भोगांव तहसील क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है। ग्राम अहिरवा निवासी यशोदा देवी पत्नी रामसागर सिंह ने लेखपाल पर अवैध वसूली और झूठे मुकदमे में फंसाने के आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।
पीड़िता के अनुसार उनका परिवार पिछले करीब 70 वर्षों से गाटा संख्या 971/4.713 से सटी भूमि पर काबिज है और वहां मकान निर्माण करता आ रहा है। आरोप है कि 14 जनवरी 2026 को संबंधित लेखपाल मौके पर पहुंचा और भूमि को तालाब की जमीन बताते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया। इस दौरान लेखपाल ने कथित तौर पर 12 हजार रुपये की अवैध मांग की।
रिश्वत न देने पर फंसाया… मैनपुरी में लेखपाल पर अवैध वसूली और झूठे मुकदमे का आरोप, जानिये पूरा मामला
रुपये देने से इनकार करने पर अगले दिन लेखपाल ने गाली-गलौज और धमकी दी। बाद में तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा दिखाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया। पीड़िता का कहना है कि रिश्वत न देने के कारण यह कार्रवाई की गई। अब प्रशासन की भूमिका पर सबकी नजर है।