हिंदी
नोएडा के सेक्टर-142 डंपिंग यार्ड में बैग के अंदर एक युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। हाथ-पैर बंधे शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
Symbolic Photo
Noida News: नोएडा में शनिवार को एक खौफनाक वारदात सामने आई, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। सेक्टर-142 के डंपिंग यार्ड में एक बैग के अंदर 25 साल के आसपास की युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। हालात देखकर पुलिस को आशंका है कि युवती की हत्या बेहद बेरहमी से की गई और पहचान छिपाने के लिए शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की गई। यह मामला अब नोएडा पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।
शनिवार दोपहर सेक्टर-142 स्थित नोएडा के मेन डंपिंग ग्राउंड में कूड़ा बीनने वाले बच्चे और महिलाएं रोज की तरह कचरा तलाश रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर एक काले रंग के बैग पर पड़ी। जब बैग खोला गया तो अंदर शव देखकर सभी घबरा गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। कुछ ही देर में पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और पूरे इलाके को घेर लिया गया।
बैग के अंदर मिली युवती ने लोअर और टी-शर्ट पहन रखी थी। उसके हाथ-पैर कपड़े से बंधे हुए थे। चेहरे को नुकसान पहुंचा हुआ था, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि पहचान छिपाने की कोशिश की गई। हालांकि शुरुआती जांच में शरीर पर किसी तरह के साफ चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
एडिशनल डीसीपी संतोष कुमार ने बताया कि मृतका की उम्र करीब 22 से 25 साल के बीच आंकी जा रही है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पहचान के लिए आसपास के थानों और पड़ोसी जिलों से संपर्क किया जा रहा है। गुमशुदगी की रिपोर्टों को भी खंगाला जा रहा है, ताकि युवती की पहचान जल्द से जल्द हो सके।
छाती पर ‘बाज’ बनवाने गया था युवक, टैटू आर्टिस्ट ने ‘दरिंदा’ बनाकर वापस भेजा, पढ़ें दिलचस्प स्टोरी
जिस जगह शव मिला, वह नोएडा का मुख्य डंपिंग ग्राउंड है। यहां शहर का ज्यादातर कूड़ा डाला जाता है। इलाका काफी सुनसान रहता है और आम लोगों की आवाजाही बेहद कम होती है। यहां ज्यादातर कूड़ा ढोने वाली गाड़ियां ही आती हैं। पुलिस का मानना है कि इसी वजह से आरोपियों ने शव ठिकाने लगाने के लिए इस जगह को चुना।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बैग यहां कैसे और कब लाया गया। अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा किया जाएगा।