छाती पर ‘बाज’ बनवाने गया था युवक, टैटू आर्टिस्ट ने ‘दरिंदा’ बनाकर वापस भेजा, पढ़ें दिलचस्प स्टोरी

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक युवक का टैटू सपना बुरा सपना बन गया। सड़क किनारे सस्ते टैटू आर्टिस्ट से ईगल टैटू बनवाना उसे भारी पड़ गया और छाती पर डरावना मॉन्स्टर बन गया।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 28 December 2025, 2:31 PM IST
google-preferred

New Delhi: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। वीडियो में एक युवक का ऐसा दर्द छुपा है, जो अब पूरे इंटरनेट के लिए मनोरंजन बन गया है। फैशन के चक्कर में युवक सड़क किनारे लगे टैटू आर्टिस्ट के टेंट में पहुंचा, लेकिन उसे क्या पता था कि एक छोटा सा फैसला उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा “टैटू ट्रॉमा” बन जाएगा। टैटू बनवाने के बाद लड़का रोते-रोते वहां से बाहर निकलता दिख रहा है।

फैशन बना भारी

आज के दौर में टैटू बनवाना सिर्फ शौक नहीं, बल्कि एक फैशन स्टेटमेंट बन चुका है। लोग अपनी पसंद, सोच और स्टाइल दिखाने के लिए टैटू बनवाते हैं। अच्छी बात यह है कि प्रोफेशनल टैटू स्टूडियो में सेफ्टी और हाइजीन का पूरा ध्यान रखा जाता है, लेकिन कुछ लोग सस्ते के चक्कर में सड़क किनारे बैठे टैटू आर्टिस्ट के पास चले जाते हैं। यही गलती इस युवक ने भी कर दी।

गायब बेटी, रोती मां और खामोश पुलिस…पढ़ें सोनभद्र की ऐसी स्टोरी; जो आपको भी कर देगी परेशान

3200 में तय हुई डील

वायरल वीडियो के मुताबिक युवक ने अपनी छाती पर एक शानदार ‘बाज’ यानी ईगल का टैटू बनवाने का फैसला किया था। उसने मोबाइल में डिजाइन दिखाया और टैटू आर्टिस्ट से बात की। आखिरकार 3200 रुपये में डील फाइनल हो गई। युवक खुश था कि इतने कम दाम में उसे शानदार टैटू मिल जाएगा। उसे लग रहा था कि वह पैसे भी बचा रहा है और स्टाइल भी।

बाज बना डरावना दरिंदा

लेकिन जैसे ही टैटू पूरा हुआ, कहानी पूरी तरह बदल गई। युवक ने जब शीशे में अपनी छाती देखी तो उसके होश उड़ गए। जिस बाज की उम्मीद वह कर रहा था, उसकी जगह छाती पर एक अजीब सा, डरावना और बिगड़ा हुआ ‘मॉन्स्टर’ जैसा टैटू नजर आ रहा था। आंखें, पंख और शेप इतनी खराब थी कि देखने वाले भी हंसने लगे।

इससे बुरा और क्या होगा? ऑस्ट्रेलिया की फूटी किस्मत, पहले मिली हार फिर हुआ करोड़ों का नुकसान

रोते हुए निकला युवक

वीडियो में युवक टैटू देखकर फूट-फूटकर रोता नजर आता है। वह बार-बार अपनी छाती दिखाकर पछताता है और कहता है कि यह उसने क्या करवा लिया। आसपास खड़े लोग उसे समझाने की बजाय हंसते दिखाई देते हैं। यही वजह है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

लोगों के लिए सबक

यह वीडियो लोगों के लिए एक सबक भी है कि टैटू जैसी चीजों में सस्ता विकल्प चुनना कितना भारी पड़ सकता है। इंटरनेट पर लोग जहां इस वीडियो पर जमकर मजे ले रहे हैं, वहीं कई यूजर्स दूसरों को सड़क किनारे टैटू न बनवाने की सलाह भी दे रहे हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 28 December 2025, 2:31 PM IST