महराजगंज में चोरों का आतंक, दिनदहाड़े ताला तोड़कर उड़ा ले गए लाखों की नकदी और जेवरात

महराजगंज में चोर ताला तोड़कर चुरा ले गए डेढ़ लाख नकदी और जेवरात की चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 16 June 2025, 10:56 AM IST
google-preferred

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के अंतर्गत स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मंसूरगंज के पट्टे तिराहे पर स्थित धर्मराज सिंह के घर में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। चोरों ने दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर अंदर रखा करीब डेढ़ लाख रुपये नकद और कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। खास बात यह रही कि यह पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर जल्द कार्रवाई की मांग की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीड़ित धर्मराज सिंह पेशे से एक बैंक के सहज जन सेवा केंद्र का संचालन करते हैं। इसी वजह से उन्होंने सुरक्षा के लिहाज से घर पर सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे हैं। उन्होंने बताया कि घटना के समय वह किसी आवश्यक कार्य से महराजगंज गए हुए थे, वहीं उनकी पत्नी और बच्चे गोरखपुर गए थे। इस बीच, एक अज्ञात व्यक्ति पल्सर बाइक से आता है और मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश करता है।

कीमती सामान पर हाथ साफ किया

चोर ने बड़ी ही चालाकी से घर में रखे नकद रुपये, मंगलसूत्र, एक जोड़ी बाली, एक सोने का हार और दो अंगूठियां समेटीं और पीछे के रास्ते से फरार हो गया। धर्मराज सिंह के अनुसार, जब वे घर लौटे तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। शक होने पर उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की, जिसमें एक व्यक्ति बाइक से आता और ताला तोड़कर घर में घुसता हुआ साफ नजर आ रहा है।

मौके पर इकट्ठा हुए लोग

वहीं घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए और इलाके में चोरी की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। ग्रामीणों ने पुलिस से क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

मामले में तहरीर मिलने पर होगी कार्रवाई

इस पूरे मामले को लेकर जब थाना पनियरा के प्रभारी निरीक्षक श्याम निवास राय से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि अभी तक मामले को लेकर कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पीड़ित परिवार द्वारा, तहरीर मिलते ही मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • maharajganj

Published : 
  • 16 June 2025, 10:56 AM IST

Advertisement
Advertisement