हिंदी
नागपुर में काम करने गया सोनभद्र का युवक अनिल साहनी 1 जनवरी से लापता है। आखिरी बार परिवार से फोन पर बात हुई, इसके बाद मोबाइल बंद हो गया। परिजन परेशान हैं और कंपनी की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस गुमशुदगी की जांच में जुटी है।
Sonbhadra: जिले के ओबरा क्षेत्र से एक युवक के नागपुर में रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है। ओबरा स्थित काशी आवास निवासी अनिल साहनी बीते करीब तीन महीनों से नागपुर में एक निजी कंपनी में काम कर रहे थे, लेकिन 1 जनवरी 2026 से उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। अनिल के अचानक लापता होने से परिवार में हड़कंप मचा हुआ है और परिजनों ने कंपनी की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
परिजनों के अनुसार, अनिल साहनी ने 1 जनवरी को अपनी पत्नी सुमन और पिता से फोन पर बातचीत की थी। बातचीत के दौरान उन्होंने बच्चों और परिवार का हालचाल पूछा था और सब कुछ सामान्य लग रहा था। इसके बाद 2 जनवरी से उनका मोबाइल फोन बंद आ रहा है। तभी से परिवार का उनसे संपर्क पूरी तरह टूट गया है।
जब अनिल से संपर्क नहीं हो सका तो परिजनों ने नागपुर स्थित उस कंपनी से संपर्क किया, जहां अनिल काम कर रहे थे। कंपनी प्रबंधन ने परिजनों को बताया कि अनिल 31 दिसंबर तक नियमित रूप से ड्यूटी पर थे और 1 जनवरी से छुट्टी पर थे। कंपनी का दावा है कि अनिल ने नए साल के मौके पर छुट्टी ली होगी और 1 जनवरी को वह कंपनी नहीं पहुंचे।