एक फोन कॉल… और फिर लापता! काम के सिलसिले में गए युवक का अचानक परिजनों से टूटा संपर्क, नागपुर से सोनभद्र तक मचा हड़कंप
सोनभद्र के ओबरा निवासी अनिल साहनी नागपुर में काम करने गए थे, लेकिन 1 जनवरी के बाद से लापता हैं। मोबाइल बंद होने से परिवार परेशान है। परिजनों ने कंपनी पर संदेह जताया है, जबकि पुलिस गुमशुदगी की जांच में जुटी हुई है।