भारतीय नौसेना में 12वीं पास के लिए भर्ती, जानिए किस आधार पर होगा चयन; जल्द करें आवेदन

भारतीय नौसेना ने 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए 10+2 बी.टेक कैडेट एंट्री स्कीम के तहत भर्ती की घोषणा की है। जेईई मेन 2025 रैंक के आधार पर चयन होगा। आवेदन 19 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन करें।

Updated : 10 January 2026, 7:13 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय नौसेना ने 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए भर्ती की घोषणा की है। यह भर्ती 10+2 बी.टेक कैडेट एंट्री स्कीम के तहत एग्जीक्यूटिव और टेक्निकल ब्रांच में स्थायी कमीशन के लिए की जा रही है। इस भर्ती में कुल 44 सीटें उपलब्ध हैं, जिसमें पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि महिलाओं के लिए केवल 7 सीटें आरक्षित हैं।

क्या आप तैयार हैं देश की सेवा के लिए?

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन जेईई मेन 2025 के कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) के आधार पर किया जाएगा। जेईई में अच्छे रैंक वाले उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू भारत के प्रमुख शहरों- बैंगलोर, भोपाल, कोलकाता और विशाखापत्तनम में आयोजित किए जाएंगे।

Railway Jobs 2026: रेलवे में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, इतने पदों पर निकली भर्ती, जानें सबकुछ

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2026 है। उम्मीदवारों को समय पर आवेदन करना अनिवार्य है, क्योंकि समय सीमा के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

आयु और शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 2 जनवरी 2007 से 1 जुलाई 2009 के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार अविवाहित पुरुष या महिला भारतीय नागरिक होने चाहिए। शैक्षणिक योग्यता के लिए आवश्यक है कि उम्मीदवार ने 10+2 में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथेमेटिक्स (PCM) में कम से कम 70 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों। इसके अलावा, इंग्लिश में कक्षा 10 या 12 में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। उम्मीदवार का जेईई मेन 2025 में उपस्थित होना भी आवश्यक है।

चयन प्रक्रिया

सबसे पहले जेईई CRL रैंक के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। एसएसबी इंटरव्यू दो स्टेज में आयोजित किया जाता है। स्टेज 1 में ओआईआर (ऑब्जेक्टिव इंटरेस्ट रिव्यू) और पीपीडीटी (पिक्चर पेरेक्शन डिटेक्शन टेस्ट) शामिल होंगे। स्टेज 2 में साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्रुप टास्क और व्यक्तिगत इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।

फाइनल चयन उम्मीदवार की मेडिकल फिटनेस और मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों की ट्रेनिंग जुलाई 2026 से ईझिमाला, केरल में शुरू होगी। ट्रेनिंग के दौरान नौसेना की प्रोफेशनल स्किल्स, तकनीकी योग्यता और फिजिकल फिटनेस को मजबूत किया जाएगा।

Lucknow News: बिजली के बिल से छुटकारा! सोसाइटी मे लगा सोलर प्लांट, UPNEDA के निदेशक ने किया निरीक्षण

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय उम्मीदवारों को अपनी जेईई मेन 2025 की डिटेल्स भरना अनिवार्य है। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है, और सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना जरूरी है।

यह भर्ती भारतीय नौसेना में करियर बनाने का सुनहरा अवसर है। नौसेना में भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और देशभक्ति की भावना को भी मजबूत करने का मौका मिलेगा। नौसेना में करियर बनाने वाले युवा देश की सेवा के साथ-साथ अपने पेशेवर भविष्य को भी सुरक्षित कर सकते हैं।

इस अवसर का लाभ उठाने के लिए इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना न भूलें।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 10 January 2026, 7:13 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement