हिंदी
औरैया जनपद में एक बार फिर अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आए हैं। सदर कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार एक युवक को निशाना बनाते हुए उसे गोली मार दी।
औरैया में दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात
Auraiya:औरैया जनपद में एक बार फिर अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आए हैं। सदर कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार एक युवक को निशाना बनाते हुए उसे गोली मार दी। यह वारदात उस वक्त हुई जब सड़क पर सामान्य आवाजाही चल रही थी, जिससे आम लोगों में दहशत का माहौल बन गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के दिबियापुर रोड स्थित नहर पटरी के पास की बताई जा रही है। युवक अपनी कार से कहीं जा रहा था, तभी अचानक पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोकने की कोशिश की। विरोध करने या रुकने में देरी होने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली युवक के पेट में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत नाजुक बताते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
औरैया: सदर कोतवाली क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद। दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार युवक को गोली मारी। पेट में गोली लगने से हालत नाजुक, जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर।
घटना दिबियापुर रोड नहर पटरी के पास की।#Auraiya #BreakingNews #CrimeNews #UPPoliceInNews pic.twitter.com/69Ip7xWZoS— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 10, 2026
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। साथ ही इलाके में नाकाबंदी कर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
फिलहाल घायल युवक की पहचान और हमले के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि मामला आपसी रंजिश का है या किसी अन्य आपराधिक गिरोह से जुड़ा हुआ है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मैनपुरी में दहेज विवाद में पुराने मुकदमे में नई उथल-पुथल, पुलिस जांच पर उठे गंभीर सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से आमजन खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।