सोनभद्र आरती हत्याकांड: प्रेम संबंध न मंजूर होने पर माता-पिता ने बेटी को उतारा मौत के घाट, पढ़ें दिल दहला देने वाली घटना

सोनभद्र में पिता-पुत्री ने मिलकर अपनी बेटी की हत्या कर दी। प्रेम संबंध न मंजूर होने पर माता-पिता ने गला दबाकर हत्या की और मामले को बाहरी हत्या बताने की कोशिश की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा।

Updated : 10 January 2026, 4:47 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: जिले में एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी और इस अपराध में उसकी पत्नी भी शामिल थी। घटना 4-5 जनवरी की रात की बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की गंभीर जांच के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

पिता ने गला दबाकर की बेटी की हत्या

घटना की शुरुआत तब हुई जब रामलखन उर्फ रवि उर्फ बाठे, घोरावल थाने पहुंचे और अपनी बेटी आरती की हत्या का दावा करते हुए शिकायत दर्ज कराई। रामलखन ने पुलिस को बताया कि कुछ अज्ञात लोग घर में घुसकर उनकी बेटी का गला दबाकर हत्या कर गए। साथ ही, उन्होंने दो युवकों पर झूठा आरोप भी लगाया। प्रारंभिक तौर पर पुलिस ने इस मामले को बाहरी हत्या का मामला माना, लेकिन जांच के दौरान कई तथ्यों ने उन्हें शक की ओर मोड़ दिया।

Sonbhadra News: सोनभद्र में सड़कों पर फूट पड़ा लोगों का आक्रोश, इन सभी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आरती की मौत गला दबाने से होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल, लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज जैसी तकनीकी साक्ष्यों की जांच की। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि घटना के समय घर में कोई बाहरी व्यक्ति मौजूद नहीं था। इसके बाद पुलिस ने रामलखन और उसकी पत्नी कृष्णावती से कड़ी पूछताछ की।

परिवार और पुलिस में खलबली

अंततः पूछताछ के दौरान रामलखन ने स्वीकार किया कि उसने अपने ही हाथों से अपनी बेटी का गला दबाकर हत्या की थी। इस अपराध में उसकी पत्नी कृष्णावती भी उसके साथ थी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा और क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय के निर्देशन में गठित टीम ने बताया कि माता-पिता को बेटी के प्रेम संबंध से नाराजगी थी। मृतका आरती का बृजेश नामक युवक से प्रेम संबंध था और वह उसी के साथ रहना चाहती थी।

माता-पिता ने उसकी शादी मिर्जापुर में तय कर दी थी। जब आरती ने इस शादी से इनकार किया, तो माता-पिता ने नाराज होकर मिलकर अपनी बेटी की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को पुराने पक्के मकान से हटाकर मड़ई वाले घर में रखा गया, ताकि प्रेमी और अन्य लोगों को फंसाया जा सके।

क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि मामले की जांच पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ की गई और कोई बाहरी व्यक्ति इस अपराध में शामिल नहीं था।

Sonbhadra News: सोनभद्र में स्वास्थ्य विभाग की शर्मनाक लापरवाही, ठंड में भटकती महिलाएं और बच्चे

पुलिस ने किया मामला दर्ज

इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। स्थानीय लोग इस हत्या की निंदा कर रहे हैं और पुलिस से अपील कर रहे हैं कि ऐसे मामलों में बच्चों और युवाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। लोगों का मानना है कि परिवार में दबाव और सामाजिक रिवाजों के कारण कई बार प्रेम संबंधों को स्वीकार न करने के कारण अत्यंत गंभीर घटनाएं सामने आती हैं।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 10 January 2026, 4:47 PM IST

Advertisement
Advertisement