हिंदी
मैनपुरी में दहेज प्रकरण के पुराने मामले में परिवार ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपा। परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी पक्षपाती कार्रवाई कर रहे हैं और स्थिति गंभीर हो सकती है।
पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा प्रार्थना पत्र (फोटो सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)
Mainpuri: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के खरगजीतनगर मोहल्ले से एक गंभीर मामला सामने आया है। दहेज उत्पीड़न के एक पुराने मुकदमे में निष्पक्ष जांच न होने का आरोप लगाते हुए पीड़िता की भाभी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपा है। प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि थाना कोतवाली में तैनात कुछ पुलिसकर्मी मामले की जांच में पक्षपात कर रहे हैं और पूरे परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है।
प्रार्थना पत्र में शिवा दुबे की पत्नी स्व. प्रसाद दुबे की भाभी ने आरोप लगाया है कि उनका परिवार साधारण और समझदार है, लेकिन शादी के बाद से ही पारिवारिक विवाद बढ़ते चले गए। उन्होंने बताया कि कई बार समझौते का प्रयास किया गया, लेकिन किसी भी समाधान पर पहुंचना संभव नहीं हुआ। परिवार के सदस्यों का कहना है कि महिला पक्ष सोशल मीडिया पर लगातार नाच-गाने के वीडियो पोस्ट करती रही और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने से इंकार करती रही।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी मामले की जांच में निष्पक्षता नहीं बरत रहे हैं। उनके अनुसार, पुलिस द्वारा एकतरफा कार्रवाई की जा रही है और परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकियां दी जा रही हैं। प्रार्थना पत्र में यह भी कहा गया है कि पहले ही परिवार मानसिक तनाव और चिंता से जूझ रहा है। यदि मामले की निष्पक्ष जांच नहीं की गई तो किसी बड़ी अप्रिय घटना की आशंका जताई गई है।
मैनपुरी में दहेज प्रकरण के पुराने मामले में परिवार ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपा।#MainpuriNews #FamilyDispute #DowryCase #PoliceInvestigation @Uppolice @mainpuripolice pic.twitter.com/7bt4s2ih4d
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 10, 2026
प्रार्थना पत्र में पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया गया है कि पूरे मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। पीड़िता का कहना है कि उनके परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है, जिससे उनका मानसिक और सामाजिक दबाव बढ़ रहा है। उन्होंने न्याय दिलाने की मांग करते हुए कहा कि परिवार को अब और पीड़ा सहन नहीं करनी चाहिए।
इस मामले के संज्ञान में आते ही मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक ने इसे गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी और जरूरत पड़ने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने पीड़िता को आश्वासन दिया कि उनका परिवार पूरी तरह सुरक्षित रहेगा और उन्हें न्याय मिलेगा।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पुलिस अधीक्षक ने मामले को जांच अधिकारी को सौंपते हुए स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जांच पूरी पारदर्शिता के साथ हो और किसी भी प्रकार का पक्षपात न किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी झूठे या पक्षपाती रिपोर्ट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को कानून के अनुसार दंडित किया जाएगा। वहीं, इलाके के लोगों का कहना है कि यह मामला संवेदनशील है और निष्पक्ष जांच होना बेहद जरूरी है।
Mainpuri News: अपहरण के बाद फिरौती की मांग, पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया
इस समय पूरे मामले पर पुलिस की नजर है और आगे की कार्रवाई को लेकर सभी पक्ष गंभीर हैं। पीड़िता और उनके परिवार को अब न्याय मिलने की उम्मीद है और प्रशासन ने भी मामले की गंभीरता को समझते हुए निष्पक्ष जांच कराने का भरोसा दिया है।