कानपुर देहात में दबंगों का आतंक: ऑटो चालक को जमकर पीटा, जांच में जुटी पुलिस

कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र में दबंगों ने ऑटो चालक के साथ मारपीट की, जब वह सवारियों को लेकर जा रहा था। शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और एक आरोपी को पकड़कर पीटा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 24 September 2025, 9:31 AM IST
google-preferred

Kanpur Dehat: कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र स्थित कांशीराम कॉलोनी झींझक में एक ऑटो चालक के साथ दबंगों ने जमकर मारपीट की। घटना उस समय हुई जब ऑटो चालक सवारियों को लेकर जा रहा था और दबंगों ने बीच रास्ते में उसे रोक लिया। दबंगों ने पहले तो उसे गालियां दीं और फिर बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। ऑटो चालक के चिल्लाने और शोर मचाने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने एक आरोपित को पकड़ लिया। इसके बाद आरोपित को स्थानीय लोगों ने जमकर पीटा, जिससे वह घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने पकड़कर एक आरोपी को पीटा

घटना के बाद, जैसे ही ऑटो चालक के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, उन्होंने एक आरोपित को पकड़ लिया और उसे पीटने लगे। स्थानीय लोग इस घटना से आक्रोशित थे और उन्होंने आरोपित को पुलिस आने से पहले ही तंग कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना था कि पुलिस प्रशासन की ओर से समय पर मदद नहीं पहुंची, जिससे उन्हें खुद को कार्रवाई करनी पड़ी। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर इलाके में कुछ समय तक तनाव बना रहा, लेकिन बाद में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया।

कानपुर देहात में दबंगों का आतंक

जांच में जुटी पुलिस

ऑटो चालक की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपितों की पहचान की और उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

कानपुर देहात में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सड़कों पर निकलकर किया ये काम, जानें पूरी खबर

ऑटो चालक के साथ हुई मारपीट

बताया जा रहा है कि दबंगों ने ऑटो चालक से किसी मामूली कारण को लेकर विवाद शुरू किया था। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मारपीट की वजह क्या थी, लेकिन पुलिस की प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि आरोपितों ने ऑटो चालक को केवल पैसे के विवाद को लेकर पीटा था। ऑटो चालक ने आरोप लगाया कि दबंगों ने उसकी सवारी से भी पैसा वसूलने की कोशिश की और जब उसने विरोध किया तो उनकी मारपीट का शिकार हुआ। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस का कहना है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे।

Location : 
  • Kanpur Dehat

Published : 
  • 24 September 2025, 9:31 AM IST