कानपुर देहात में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सड़कों पर निकलकर किया ये काम, जानें पूरी खबर

मंगलवार को जिले के जिलाधिकारी कपिल सिंह और पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडे सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अधिकारियों के साथ एक मुहिम चलाई गई। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 16 September 2025, 7:08 PM IST
google-preferred

कानपुर देहात:   उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सड़कों पर निकलकर बाइक सवारों को हेलमेट वितरित किए, इसके अलावा अधिकारियों ने बाइक सवारों से अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित घर पहुंचे।

बाइक सवार हेलमेट पहनाते जिलाधिकारी कपिल सिंह

कानपुर देहात: दरअसल मंगलवार को जिले के जिलाधिकारी कपिल सिंह और पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडे सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अधिकारियों के साथ एक मुहिम चलाई गई, अकबरपुर कस्बा के नमस्ते चौराहे पर पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी कपिल सिंह , एआरटीओ और यातायात पुलिस के साथ बाइक सवारों को सुरक्षित जीवन के लिए हेलमेट वितरण किए और लोगो को यातायात नियमो का पालन करने के लिए जागरूक भी किया साथ ही कहा कि लोग हेलमेट लगाने के लिए जागरूक हों और अपने जीवन को सुरक्षित रखते हुए यात्रा करें, ज्यादातर सड़क हादसों में बिना हेलमेट के कारण लोगो की मौतें होती है बिना हेलमेट लगाए बाइक सवारों को रोककर चेतावनी भी दी गई, बाइक में 3 लोग सवार होकर यात्रा न करे और ऑटो में अलग से सीट लगाकर ओवर सवारी न बैठाए।

बाइक सवार को हेलमेट पहनाती एसपी श्रद्धा नरेंद्र पांडे

जिलाधिकारी ने मीडिया से की बातचीत

जिलाधिकारी कपिल सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि जिले में ज्यादातर सड़क हादसे बिना हेलमेट की वजह से हो रहे हैं इसके अलावा लोग यातायात नियमों का पालन नहीं करते है और यही वजह है कि सड़क हादसों में बढ़ोतरी हो रही है। इसी को लेकर मेरे व SP श्रद्धा नरेंद्र पांडे के द्वारा आज सड़कों पर निकल कर बाइक सवार लोगों को हेलमेट वितरण कर उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया है, साथ ही वाहन चालकों को हिदायत भी गई है कि यातायात नियमों का पालन न करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Location :