

फतेहपुर जिले के मोहद्दीनपुर गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद बवाल मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद बवाल मच गया। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि उसे गांव के ही युवक ने जहरीला पदार्थ खिला कर मार डाला। नाराज परिजनों ने शव को घर के बाहर रखकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।
घटना के बाद भारी पुलिस बल गांव में तैनात कर दिया गया। परिजन शव का अंतिम संस्कार करने से भी इनकार कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार, मोहद्दीनपुर गांव की रहने वाली 26 वर्षीय श्री देवी ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के पति विनोद रैदास, जो मुम्बई में मजदूरी करते हैं, पत्नी की मौत की खबर सुनकर गांव लौटे और गांव के ही युवक मोनू रैदास पर गंभीर आरोप लगाए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विनोद रैदास ने बताया कि उनकी पत्नी श्री देवी का मोनू से नजदीकी संबंध था। जब उन्हें इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने दोनों को समझाकर दूरी बनाने की सलाह दी और खुद मुम्बई काम करने चले गए। लेकिन इसी बीच मोनू ने गांव की एक लड़की बंदना के हाथों श्री देवी को एक सीसी दवा भिजवाई, जिसे उसने पेट दर्द की दवा बताया। दवा पीने के बाद श्री देवी की हालत बिगड़ गई और बाद में उसकी मौत हो गई।
बंदना रैदास ने भी अपनी बात में पुष्टि की कि मोनू ने उसे दवा की सीसी देकर कहा था कि श्री देवी को पेट दर्द है, यह दवा दे देना। बंदना ने कहा कि अगर उसे पता होता कि सीसी में ज़हर है, तो वह कभी भी दवा नहीं देती।
थाना हुसैनगंज प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि परिजनों से तहरीर लेकर मामले की जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है और पुलिस की मौजूदगी में परिजनों को शांत करने का प्रयास जारी है।