Maharajganj News: त्यौहारों के तैयारी की सख्त समीक्षा, कमिश्नर, DIG संग DM, SP उतरे सड़कों पर

महराजगंज में मंडलायुक्त और डीआईजी ने मिशन शक्ति 5.0 और आगामी त्यौहारों की तैयारियों का किया औचक निरीक्षण, महिलाओं को दिया सुरक्षा का संदेश। पढ़ें पूरी खबर

महराजगंज:  कलेक्ट्रेट सभागार में आज मंडलायुक्त अनिल धींगरा और डीआईजी गोरखपुर रेंज एस. चिनप्पा ने मिशन शक्ति 5.0 और नवरात्रि व अन्य आगामी पर्वों की तैयारियों की समीक्षा की।

कहानियों को प्रकाशित कर आम जनता तक
कमिश्नर ने सबसे पहले मिशन शक्ति 5.0 के तहत संचालित गतिविधियों की जानकारी ली। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने प्रतिदिन आयोजित कार्यक्रमों और महिलाओं की भागीदारी के बारे में विस्तार से अवगत कराया। कमिश्नर ने कार्यक्रमों की सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि मीडिया के माध्यम से इन कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। साथ ही शासन द्वारा प्रेषित पैंफलेट ग्राम और वार्डवार वितरित किए जाएं और कार्यक्रमों की फोटो रिपोर्ट मिशन शक्ति पोर्टल पर अपलोड की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं की सफलता की कहानियों को प्रकाशित कर आम जनता तक पहुंचाया जाए।
तैयारियों की समीक्षा
जानकारी के मुताबिक, त्यौहारों की तैयारियों की समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने सभी एसडीएम/सीओ को संयुक्त रूप से शांति समिति की बैठकों का आयोजन सुनिश्चित करने और शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने मिशन शक्ति और त्यौहारों के कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से संचालित करने पर जोर दिया।
आवश्यक दिशा-निर्देश
डीआईजी चिनप्पा ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कारों पर लगी काली फिल्म हटवाने और महिला हेल्प सेंटर को सक्रिय करने के निर्देश दिए। उन्होंने दुर्गापूजा और अन्य जुलूसों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
समीक्षा के बाद दोनों अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में महिलाओं को मिशन शक्ति का पैंफलेट वितरित किया और महिला सुरक्षा को लेकर सरकार के प्रयासों से अवगत कराया। इसके उपरांत उन्होंने सक्सेना चौक से बलिया हनुमानगढ़ी चौराहा तक फ्लैग मार्च भी किया। इस दौरान जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, एएसपी सिद्दार्थ, सभी एसडीएम और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 25 September 2025, 9:37 PM IST