गोरखपुर की कौशल्या बनीं ‘लखपति दीदी’, पीएम मोदी ने सुनी संघर्ष से सफलता की कहानी

कभी दो पशुओं के सहारे परिवार चलाने वाली चौरीचौरा की पशुपालक कौशल्या देवी आज आत्मनिर्भरता की मिसाल बन चुकी हैं। गुरुवार को ग्रेटर नोएडा में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनकी सफलता की कहानी सुनी। पढिए पूरी खबर

गोरखपुर: कभी दो पशुओं के सहारे परिवार चलाने वाली चौरीचौरा की पशुपालक कौशल्या देवी आज आत्मनिर्भरता की मिसाल बन चुकी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन और श्री बाबा गोरखनाथ कृपा मिल्क प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन (एमपीओ) से जुड़कर उन्होंने महज डेढ़ साल में करीब 14 लाख रुपये की आमदनी अर्जित की। गुरुवार को ग्रेटर नोएडा में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनकी सफलता की कहानी सुनी और शाबासी दी।

रसोई का काम अब बिना गैस सिलेंडर

कौशल्या देवी ने पीएम मोदी से बातचीत के दौरान बताया कि एमपीओ से जुड़ने से उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई है। शुरुआत में उनके पास केवल दो पशु थे, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 14 हो गई है। डेढ़ साल में ही उन्होंने आर्थिक तरक्की का नया रास्ता बना लिया। नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड की मदद से उनके घर गोबर गैस यूनिट भी लगवाया गया है। इससे रसोई का काम अब बिना गैस सिलेंडर के हो रहा है। कौशल्या को इससे पहले जुलाई में लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी अपनी सफलता साझा करने का अवसर मिला था।

गोरखपुर मंडल की 31 हजार महिलाएं

मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर गठित श्री बाबा गोरखनाथ कृपा एमपीओ, महिला सशक्तिकरण की नई कहानी लिख रहा है। एमपीओ के सीईओ धनराज साहनी के मुताबिक, डेढ़ साल की क्रियाशीलता में गोरखपुर मंडल की 31 हजार महिलाएं इससे जुड़ चुकी हैं। संस्था का टर्नओवर अब तक 115 करोड़ रुपये पहुंच चुका है। करीब 93 करोड़ रुपये की सीधी आमदनी महिलाओं तक पहुंचाई जा चुकी है। इनमें से 1841 महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बन गई हैं।

500 से अधिक मिल्क पूलिंग पॉइंट्स

एमपीओ के जरिए रोजाना लगभग 65 हजार लीटर दूध संग्रहित कर मदर डेयरी को आपूर्ति की जाती है। गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया और कुशीनगर जिलों में फैले इस नेटवर्क के 500 से अधिक मिल्क पूलिंग पॉइंट्स संचालित हैं। औसतन हर महिला को प्रतिमाह सात से आठ हजार रुपये की आय घर बैठे हो रही है।

UP Crime: गोरखपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा पशु तस्कर, जानें पूरी खबर

महिलाओं को कंपनी की ओर से पशु आहार, खनिज मिश्रण, थनैला रोग जांच और कृत्रिम गर्भाधान जैसी सेवाएं भी मिल रही हैं। इसके साथ ही अधिक दूध उत्पादन और पशुओं की बेहतर देखभाल के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाता है। कौशल्या देवी जैसी सैकड़ों महिलाएं इस योजना से न केवल आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं, बल्कि दूसरों के लिए प्रेरणा भी बन रही हैं।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 25 September 2025, 7:19 PM IST