एसटीएफ की टीम जांच करने मोनाड विश्वविद्यालय पहुंची, स्थानीय पुलिस के साथ दस्तावेज खंगाले

पिछले महीने एसटीएफ ने फर्जी मार्कशीट घोटाले का पर्दाफाश किया था। जिसमें मोनाड विश्वविद्यालय मालिक विजेंद्र सिंह हुड्डा समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 2 June 2025, 2:17 PM IST
google-preferred

हापुड़: कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 गांव कस्तला कास्माबाद स्थित मोनाड विश्वविद्यालय में सोमवार की दोपहर को लखनऊ एसटीएफ टीम पहुंची और साक्ष्य एकत्रित किए। सूत्रों की माने तो टीम को 28 दिनों में चार्जशीट न्यायालय ने दाखिल करनी है। इस दौरान कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पिछले महीने एसटीएफ ने फर्जी मार्कशीट घोटाले का पर्दाफाश किया था। जिसमें मोनाड विश्वविद्यालय मालिक विजेंद्र सिंह हुड्डा समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। वहीं एक आरोपी को हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार किया था। एसटीएफ निरीक्षक ओम शंकर शुक्ला ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।

मामले की विवेचना करेगी एसटीएफ मोनाड विश्वविद्यालय फर्जी मार्कशीट घोटाले की विवेचना कोतवाली पिलखुवा में तैनात निरीक्षक सुधीर कुमार को दी गई थी। जो विवेचना कर रहे थे। इसके बाद तीन दिन पूर्व शासन से आदेश आने के बाद एसटीएफ ने विवेचना खुद शुरू कर दी है। जिसके चलते एसटीएफ टीम जांच करने आ रही है।

कई लोग एसटीएफ की रडार पर

मोनाड विश्वविद्यालय से फर्जी मार्कशीट और डिग्रियां बनवाने वाले लोग अब एसटीएफ की रडार पर है। जिन्होंने वहां बिना किसी पढ़ाई के फर्जी मार्कशीट और डिग्रियां ली थी। सूत्रों का कहना है कि जांच में कुछ सफेदपोशों के नाम भी प्रकाश में आए है। जिनसे टीम कभी भी पूछताछ कर सकती है।

कल से शुरू होने वाली है मुख्य परीक्षाएं

मोनाड विश्वविद्यालय में फर्जी मार्कशीट घोटाले का पर्दाफाश होने के बाद वहां पढ़ने वाले छात्र काफी असमंजस में है। विश्वविद्यालय कल (तीन जून) को होने वाले कोर्सों की मुख्य परीक्षाएं कराएगी। जिसके चलते सोमवार को हजारों की संख्या में छात्र एडमिट कार्ड लेने पहुंचे है। वहीं कुछ छात्र असमंजस की स्थिति में है। उनको डर है की भविष्य खराब न हो जाए।

रूटीन जांच के लिए आई एसटीएफ टीम

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच अब एसटीएफ कर रही है। जिसके चलते रूटीन जांच चल रही है। अभी किसी को हिरासत में नहीं लिया है। टीम विश्वविद्यालय से दस्तावेज खंगाल रही है। जांच पूरी होने के बाद भी कुछ कहा जा सकता है।

Location : 

Published :