

सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में डकैती की योजना बना रहे छह युवकों को पुलिस ने सलखन से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से हथियार, मोबाइल और वाहन बरामद हुए हैं। त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी वारदात को टाल दिया गया।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Sonbhadra: चोपन थाना क्षेत्र में डकैती की योजना बना रहे छह युवकों को पुलिस ने समय रहते गिरफ्तार कर बड़ी घटना को टाल दिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में, थाना चोपन की सक्रिय टीम द्वारा आज यानी 21 अगस्त को की गई। गिरफ्तारी खादी ग्रामोद्योग भवन, सलखन के पास से हुई, जहां आरोपी वारदात की योजना बना रहे थे।
मुखबिर से सूचना मिलने पर थाना चोपन की पुलिस टीम ने क्षेत्र में घेराबंदी कर मौके पर दबिश दी और आधा दर्जन आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी सोनभद्र जिले के घोरावल थाना क्षेत्र के पेढ़ गांव और उसके आसपास के रहने वाले हैं।
सतीश पाल (22 वर्ष)
सुरेश पाल (24 वर्ष)
अजय कुमार पाल उर्फ विनोद (29 वर्ष)
अरुण कुमार उर्फ बब्बू (22 वर्ष)
अजय गुप्ता उर्फ गोलू (24 वर्ष)
आनंद पाल उर्फ जुगनू (18 वर्ष)
प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
एक नाजायज चाकू
एक नाजायज चापड़
एक TUV वाहन (UP 64 AD 3780)
6 एंड्रॉइड मोबाइल फोन
1600 रुपये नगद
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी मिलकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे। आरोपियों के खिलाफ तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिनमें गैरकानूनी हथियार रखने और डकैती की योजना बनाना शामिल है।
इस पूरे ऑपरेशन में थाना चोपन की टीम की भूमिका बेहद सराहनीय रही। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया, उपनिरीक्षक आशीष कुमार पटेल (चौकी प्रभारी, डाला), उपनिरीक्षक उमाशंकर यादव, हेड कांस्टेबल आशीष कुमार सिंह, सीताराम यादव और विनोद कुमार शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने टीम को इस त्वरित और साहसी कार्रवाई के लिए बधाई दी है। वहीं, चोपन पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधों को समय रहते रोका जा सके।