हिंदी
सोनभद्र में इंस्टाग्राम पर भगवान श्रीराम को लेकर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
कोतवाली घोरावल, सोनभद्र
सोनभद्र: जिले के घोरावल कोतवाली क्षेत्र से सोशल मीडिया पर धार्मिक भावना को आहत करने वाला एक मामला सामने आया है, जिसने क्षेत्र में आक्रोश की लहर पैदा कर दी है। इंस्टाग्राम पर "hunter_student36" नामक अकाउंट से भगवान श्रीराम को लेकर एक आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को भगवान श्रीराम पर हमला करते हुए दिखाया गया है, जिसे लेकर हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों ने कड़ी नाराज़गी जताई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह वीडियो हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में धार्मिक प्रतीकों और व्यक्तित्वों को आपत्तिजनक तरीके से चित्रित किया गया है, जिससे समुदाय विशेष की भावनाएं आहत हुई हैं। वीडियो के वायरल होते ही X पर सोनभद्र पुलिस को टैग करते हुए कई लोगों ने शिकायत दर्ज कराई और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सोनभद्र पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए घोरावल कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान कर ली गई है और वह घोरावल थाना क्षेत्र का निवासी है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी युवक भीम आर्मी से जुड़ा हुआ है।
आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वाला युवक, सोनभद्र पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामला साइबर सेल को सौंप दिया गया है, जो यह पता लगाने में जुटी है कि वीडियो की उत्पत्ति कहां से हुई और इसे किस उद्देश्य से अपलोड किया गया। साथ ही आरोपी की डिजिटल गतिविधियों की भी गहनता से जांच की जा रही है।
स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जो भी कानून का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना को लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध दर्ज कराते हुए चेतावनी दी है कि यदि आरोपी को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे सड़कों पर उतरेंगे। वहीं पुलिस ने आश्वस्त किया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया जाएगा।