Sonbhadra News: खाद और यूरिया की कालाबाजारी के खिलाफ प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम सौंपा गया ज्ञापन

कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के नेतृत्व में ओबरा तहसील पर खाद, यूरिया की कालाबाजारी के खिलाफ सोनभद्र कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा जोरदार प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया।

Updated : 22 July 2025, 5:39 PM IST
google-preferred

सोनभद्र:  उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के नेतृत्व में ओबरा तहसील पर खाद, यूरिया की कालाबाजारी के खिलाफ सोनभद्र कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा जोरदार प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया

सरकार किसानों के हितों की अनदेखी 

जिला उपाध्यक्ष बृजेश तिवारी ने कहा कि इस समय पूरे प्रदेश में खरीफ के फसल की बुवाई चल रही है और ऐसे समय में किसानों को फसल के लिए यूरिया , खाद , बीज , बिजली सिंचाई के लिए पानी की गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है। जिला महासचिव बाबू लाल पनिका और कांग्रेस नेता जयशंकर भारद्वाज ने कहा कि वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश की यह किसान विरोधी सरकार किसानों के हितों की अनदेखी कर रही है आज किसान खेती के समय में गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है बिजली आपूर्ति के चलते किसानों को पानी नहीं मिल पा रहा है।

Video: जो गाड़ियां कभी थीं गर्व का प्रतीक, आज कबाड़ में तब्दील! महराजगंज अस्पताल में जंग खा रही एंबुलेंसें और सरकारी संसाधन

किसान हितों के लिए प्रतिबद्ध

वरिष्ठ नेता हरदेव तिवारी एवं आरपी.त्रिपाठी ने कहा कि यूरिया खाद के लिए किसान सहकारी समितियो व निजी दुकानों पर कालाबाजारी के चलते इस समय उमस भरी गर्मी में दिन भर लाइन लगाकर दोगुने दामों पर खरीदने को मजबूर है प्रदेश का अन्नदाता किसान आज अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहा है ऐसी स्थिति में कांग्रेस पार्टी सदैव किसानों के हितों के लिए संघर्ष करती रही है और किसान हितों के लिए प्रतिबद्ध है

वर्तमान समय में किसानों को सुविधा

जिला महासचिव सुनीता तिवारी एवं जिला सचिव शेखर शरण सिंह ने कहा कि इस ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल जी से साफ सादर अनुरोध है की प्रदेश सरकार को निर्देशित करें कि वर्तमान समय में किसानों को सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनकी आवश्यक आवश्यकताओं को तुरंत पूरा कराया जाए। इस प्रदर्शन में पिछड़ा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हिमाचल साहनी , ब्लॉक अध्यक्ष मदन गुप्ता , ब्लॉक अध्यक्ष संतोष नेताम , जिला सचिव राजेश तिवारी , रामप्रकाश पांडे , लालचंद कामरेड आदि सम्मानित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पाकिस्तान में TTP का बड़ा हमला, पाक सेना की गाड़ी और हैलीकॉप्टर को मार गिराया, जानिये पूरा अपडेट

 

Location : 
  • sonbhadra

Published : 
  • 22 July 2025, 5:39 PM IST