नागालैंड के राज्यपाल ला. गणेशन ने 80 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस, पीएम मोदी ने जताया दुख
नागालैंड के राज्यपाल ला गणेशन का शुक्रवार को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे। राजभवन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। कोहिमा राजभवन के पीआरओ के अनुसार, गणेशन पिछले कुछ दिनों से अस्पताल के आईसीयू में थे और शुक्रवार रात उनका निधन हो गया।