Dehradun: परवादून जिला कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन, की ये मांग

पंचायत चुनाव में धांधली को लेकर परवादून जिला कांग्रेस ने सोमवार को उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 18 August 2025, 6:14 PM IST
google-preferred

Dehradun: डोईवाला के परवादून जिला कांग्रेस ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान सत्तारूढ़ भाजपा पर अनैतिक एवं कानून विरुद्ध गतिविधियों तथा धांधलियों में लिप्त रहने का आरोप लगाया।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पंचायत चुनाव में सत्ताधारी दल भाजपा के दबाव में आकर राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत राज एक्ट के विरुद्ध जाकर असंवैधानिक तरीके से सीटों का आरक्षण किया।

 

परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने डोईवाला उपजिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।

बीजेपी पर लगाए ये आरोप

राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष उनियाल ने कहा कि राज्य में पंचायतों का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद भी राज्य सरकार ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जानबूझकर समय पर नहीं कराए।

राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज एक्ट के विरुद्ध असंवैधानिक तरीके से आरक्षण निर्धारित किए। यह सब सत्ताधारी दल भाजपा के दबाव में किया गया। भाजपा ने चुनाव में कानून की जमकर धज्जियां उड़ाईं।

 

उनियाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने दो निर्वाचनों की मतदाता सूची में नाम दर्ज होने वाले प्रत्याशियों के चुनाव लड़ने पर भी आपत्ति दर्ज की थी लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत राज एक्ट का उल्लंघन कर दो जगह नाम वालों को चुनाव लड़ने की अनुमति दी।

उन्होंने कहा कि ऐसा किया जाना राज्य निर्वाचन आयोग की कार्यप्रणाली एवं चुनावों की निष्पक्षता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है।

उनियाल ने कहा कि जिला पंचायत रुद्रप्रयाग में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान वोट दिए जाने वाली कलम को साजिश के तहत बदलकर रखा गया, जिससे चुनाव परिणाम प्रभावित हुआ।

सरकारी मिशनरी का दुरुपयोग कर रही भाजपा

यही नहीं टिहरी, नैनीताल के जिला पंचायत अध्यक्ष पदों पर हुए चुनाव में सत्ता के बल पर विपक्षी प्रत्याशियों को डराया गया।
डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी ने द्वाराहाट और बेतालघाट की घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा चुनाव के लिए सरकारी मशीनरी प्रशासन और पुलिस का दुरुपयोग कर रही है।

देहरादून: नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर पहुंची डोईवाला, हुआ भव्य स्वागत

उन्होंने कहा कि नैनीताल में निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का खुलेआम पुलिस की आंखों के सामने अपहरण किया गया, पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने आंखें मूंदें रखीं।

देहरादून: गौरव चौधरी बने डोईवाला के ब्लॉक प्रमुख, धनवीर ज्येष्ठ तो बीना चौहान बनी कनिष्ठ प्रमुख

कांग्रेस ने पंचायत चुनाव के दौरान धांधली में लिप्त अधिकारियों व नेताओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की ।

Dehradun: डोईवाला नगर चौक पर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का पुतला फूंका

इस दौरान परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी, जितेंद्र कुमार, देवराज सावन, राहुल सैनी, मुकेश प्रसाद, स्वतंत्र बिष्ट, आरिफ अली, अमित सैनी,शार्दुल नेगी, मनोज पाल, सावन राठौर, राहुल आर्य, आदित्य जोहर, महिपाल रावत, रईस अहमद, शुभम कांबोज, आशिक अली, सतनाम सिंह, हर्षित उनियाल, सोहेब, तिश्वर, सोहैल सहित कई कार्य कर्ता मौजूद रहे।

Location : 
  • doiwala

Published : 
  • 18 August 2025, 6:14 PM IST

Advertisement
Advertisement