Dehradun News: डोईवाला में हाथी दिवस पर संरक्षण की नई पहल, विधायक गैरोला ने दिया खास संदेश

डोईवाला के लच्छीवाला वन रेंज में आयोजित हाथी दिवस के अवसर पर विधायक बृजभूषण गैरोला ने हाथी के संरक्षण और उसके अस्तित्व को बचाने की आवश्यकता पर जोर दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 12 August 2025, 4:40 PM IST
google-preferred

Doiwala: हाथी दिवस के उपलक्ष्य में डोईवाला के लच्छीवाला वन रेंज में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने शिरकत की।

पौधारोपण से की कार्यक्रम की शुरुआत
विधायक ने कार्यक्रम की शुरुआत पौधारोपण से की और इस दौरान उन्होंने हाथी के संरक्षण पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि हाथी जैसे विशाल और जिम्मेदार जीव के अस्तित्व को बचाए रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए समाज और सरकार दोनों को मिलकर ठोस कदम उठाने चाहिए।

विधायक ने की अपील
विधायक ने आगे कहा कि हाथी धरती के सबसे बड़े जीवों में से एक है, और उनका संरक्षण मानवता का एक महत्वपूर्ण कर्तव्य है। उन्होंने सभी से अपील की कि हम सब मिलकर हाथी के संरक्षण में सहयोग करें और उसकी उपस्थिति के महत्व को समझें।

जंगल का इंजीनियर है हाथी
लच्छीवाला वन क्षेत्राधिकारी मेधावी कीर्ति ने कार्यक्रम में बताया कि हाथी को जंगल का "इंजीनियर" माना जाता है, क्योंकि वह जंगल की पारिस्थितिकी में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि हाथियों की गतिविधियों से जंगल में कई तरह की जैविक प्रक्रियाएँ प्रभावित होती हैं, इसीलिए इनका संरक्षण अत्यंत आवश्यक है।

वन विभाग हाईवे पर तैनात
साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि लच्छीवाला टोल प्लाजा पर हाथियों के बार-बार आने की समस्या उत्पन्न हो रही है, क्योंकि उनका प्राकृतिक मार्ग अवरुद्ध हो गया है। इस मुद्दे का समाधान करने के लिए वन विभाग हाईवे पर तैनात है और दो कर्मचारियों को टोल प्लाजा पर नियुक्त किया गया है ताकि हाथियों के सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित किया जा सके।

कार्यक्रम में मौजूद रहे ये लोग
इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, समाजसेवी आशा कोठारी, पंकज शर्मा, सोनू गोयल, चंडी प्रसाद थपलियाल, अंकित कुमार और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इसके अलावा, संस्था के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में विभिन्न प्रस्तुतियाँ दीं, जो दर्शकों के लिए आकर्षक और ज्ञानवर्धक थीं।

Location : 
  • Doiwala

Published : 
  • 12 August 2025, 4:40 PM IST