Dehradun: क्या ‘सह-जीवन’ परियोजना से मानव-वन्यजीव संघर्ष खत्म होगा? जानिए इस पहल के असरदार कदम
वन विभाग ने “सह-जीवन” परियोजना की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य मानव और वन्यजीवों के बीच संघर्ष को कम करना है। लच्छीवाला रेंज में वन्यजीवों के साथ सुरक्षा और जिम्मेदार सह-जीवन को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।