देहरादून: नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर पहुंची डोईवाला, हुआ भव्य स्वागत

गुरुवार देर रात नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर जीत के बाद डोईवाला पहुंची। जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 15 August 2025, 6:14 PM IST
google-preferred

देहरादून: नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर जीत के बाद गुरुवार को डोईवाला पहुंची, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

जीत के बाद जिला पंचायत देहरादून की अध्यक्ष सुखविंदर कौर ने कहा कि वह विकास को अपनी प्राथमिकता में रखती हैं और सभी के सहयोग से विकास को गति देंगी।

 

उन्होंने कहा कि देहरादून जनपद के ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए ठोस कार्य योजना बनाकर काम किया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस हाई कमान और चकराता विधायक प्रीतम सिंह के प्रति व धन्यवाद ज्ञापित किया जो उनकी जीत में सहायक साबित हुए है।

र्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष डबल सिंह भंडारी

किसान नेता ताजेंद्र सिंह ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष का पद डोईवाला को मिलने से समूचे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष डबल सिंह भंडारी ने कहा कि डोईवाला से पहली बार महिला को जिला पंचायत अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलना सौभाग्य की बात है। सभी जन प्रतिनिधि मिलकर विकास को आगे बढ़ाएंगे।

डबल सिंह भंडारी ने कहा कि यह जीत सभी के लिए खुशियां लेकर आया है। नगर में पहुंचने पर लोगों ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। उनके स्वागत करने वालों में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Location :