देहरादून: कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला, इन मुद्दों पर हुई बात

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल गुरमीत सिंह से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में हुई धांधलियों को लेकर निर्वाचन आयुक्त को बर्खास्त करने की मांग की है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 18 August 2025, 1:07 PM IST
google-preferred

देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार शाम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में राज्यपाल से मुलाकात की। इस दौरान करन माहरा ने राज्यपाल को राज्य में हाल ही में संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में हुई धांधलियों व सरकारी संरक्षण में सत्ताधारी दल द्वारा की गई गुंडागर्दी, गोलीबारी और अपहरण की घटना पर जानकारी दी।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधायकों के खिलाफ की एफआईआर पंजीकृत करने तथा राज्य के अधिकारियों द्वारा असंवैधानिक कार्य करने के मामलों पर विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने आरक्षण से लेकर नैनीताल, टिहरी, रुद्रप्रयाग व बेतालघाट की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में पंचायत चुनाव पर डाका डाला गया । इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को बर्खास्त करने व राज्य सरकार को कानून व्यवस्था पर निर्देश देने की मांग की है।

राज्यपाल लेफ्टीनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वे उनके द्वारा उठाए गए सभी बिंदुओं पर गंभीरता से विचार करते हुए सरकार को उचित संदेश देंगे तथा भविष्य में उनके कार्यालय द्वारा इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि जब भी विपक्षी दल के प्रतिनिधि उनसे अपनी बात कहना चाहें तो उनको समय दिया जाए।

प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के साथ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, विधायक काज़ी निजामुद्दीन, विधायक ममता राकेश, विधायक विक्रम सिंह, विधायक फुरकान अहमद, विधायक रवि बहादुर, विधायक अनुपमा रावत, पूर्व विधायक राजकुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह, ज्योति रौतेला, मदन लाल, सरदार अमरजीत सिंह, डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी शामिल रहे।

 

 

 

 

Location :