Sonbhadra News: बाल श्रम के लिए ले जाये जा रहे हैं बच्चे को कराया गया मुक्त, दो तस्कर गिरफ्तार

सोनभद्र पुलिस ने बाल तस्करी के एक मामले का खुलासा किया है। चोपन थाना पुलिस ने रेलवे सुरक्षा बल से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 15 July 2025, 8:00 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र पुलिस ने बाल तस्करी के एक मामले का खुलासा किया है। चोपन थाना पुलिस ने रेलवे सुरक्षा बल से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 6 नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर जनपद में मानव तस्करी और बाल श्रम के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

बलरामपुर में उर्वरक विक्रेताओं को लेकर दिए ये सख्त निर्देश, इस बड़ी लापरवाही पर होगी बिना नोटिस कार्रवाई

बहला-फुसलाकर श्रमिक के रूप में काम...

जानकारी के मुताबिक,  रेलवे सुरक्षा बल ने चोपन थाना पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोग नाबालिग बच्चों को बाल श्रम के लिए ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक प्रशांत कुमार पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां से विक्रम नायक (22) और चुलबुल नायक (23) को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी ग्राम गुरमुरा, थाना चोपन के रहने वाले हैं। पूछताछ में पता चला कि आरोपी बच्चों को बहला-फुसलाकर श्रमिक के रूप में काम करवाने के लिए ले जा रहे थे।

सुल्तानपुर में संचारी रोगों पर करारी चोट: नगर पालिका प्रशासन का कीटनाशक छिड़काव अभियान

तस्करी रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, पुलिस ने बच्चों को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया। वहां से उन्हें उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया। थाना चोपन में दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 143(2) BNS और किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 79 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि बच्चों के अधिकारों की रक्षा और बाल तस्करी रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

सुल्तानपुर में संचारी रोगों पर करारी चोट: नगर पालिका प्रशासन का कीटनाशक छिड़काव अभियान

 

Location : 

Published :